गणेश उत्सव और मोहर्रम पर नहीं जमा होगी भीड़, शिवराज सरकार ने लगाई रोक

Ganesh Utsav and Moharram
दिनेश शुक्ल । Aug 13 2020 10:38PM

मुख्यमंत्री चौहान ने जेलों में फैल रहे संक्रमण को गंभीरता से लेने तथा इसके प्रभावी उपाय करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि फ्रंट लाइन शासकीय सेवकों में संक्रमण से बचाव के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कोरोना में प्रदेश का रिकवरी रेट 74.7 प्रतिशत हो गया है।

भोपाल। मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने आगामी त्यौहारों पर सार्वजनिक आयोजन और समागम पर रोक लगा दी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरूवार को कोरोना संक्रमण की समीक्षा के दौरान कहा कि आगे आने वाले त्यौहारों जैसे गणेश उत्सव तथा मोहर्रम आदि में किसी भी तरह का सार्वजनिक आयोजन तथा समागम न हों, यह सुनिश्चित किया जाए। इस उद्देश्य से यदि कहीं बड़ी मूर्तियों और ताजिए आदि का निर्माण आरंभ हो रहा है तो उस पर तत्काल पाबंदी लगाई जाए। धार्मिक कार्यक्रम घरों में ही हों, यह सुनिश्चित करें।

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस ने शिवराज सरकार पर लगाए उपचुनाव टालने के गंभीर आरोप

मुख्यमंत्री चौहान ने जेलों में फैल रहे संक्रमण को गंभीरता से लेने तथा इसके प्रभावी उपाय करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि फ्रंट लाइन शासकीय सेवकों में संक्रमण से बचाव के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कोरोना में प्रदेश का रिकवरी रेट 74.7 प्रतिशत हो गया है। सभी जिले मास्क पहनने तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्यता सुनिश्चित करें। यह कोरोना संक्रमण को रोकने में प्रभावी हैं। होम आइसोलेशन के साथ-साथ कोरोना की चैन तोड़ने के लिए जहाँ-जहाँ आवश्यक हो वहाँ संस्थागत क्वारेंटाइन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होनें कहा कि त्यौहारों पर सार्वजनिक आयोजनों में भीड़ के चलते कोरोना संक्रमण फैलने की संभावना बढ़ जाती है इसलिए सरकार ने ऐसे समागमों पर रोक लगाई है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़