Worli Hit And Run । ये बड़े लोग हैं... रोते-रोते मृत महिला के पति ने सुनाई आपबीती, पुलिस की हिरासत में आरोपी के पिता और ड्राइवर

Worli Hit And Run
ANI
एकता । Jul 7 2024 6:48PM

जोन 3 के डीसीपी कृष्णकांत उपाध्याय ने बताया कि वर्ली हिट एंड रन मामले में आरोपी व्यक्ति के पिता राजेश शाह को वर्ली पुलिस स्टेशन में हिरासत में लिया गया है। कार में मौजूद एक और व्यक्ति राजेंद्र सिंह भी हिरासत में है। पुलिस को अभी तक मिहिर के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

वर्ली हिट एंड रन मामले में पुलिस ने मुंबई के बांद्रा इलाके से BMW कार बरामद कर जब्त कर ली है। पुलिस ने कार मौजूद ड्राइवर राजेंद्र सिंह बिदावत और शिवसेना नेता राजेश शाह को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है। वहीं आरोपी मिहिर शाह अभी तक फरार है। बता दें, रविवार सुबह वर्ली में मिहिर ने अपनी बीएमडब्लू से एक स्कूटर को टक्कर मार दी थी, जिसमें एक महिला की मौत हो गई थी।

इसे भी पढ़ें: Worli Hit And Run । शिंदे सेना के वरिष्ठ नेता के बेटे की तेज रफ्तार BMW ने महिला को बोनट पर 100 मीटर तक घसीटा, मौत

जोन 3 के डीसीपी कृष्णकांत उपाध्याय ने बताया कि वर्ली हिट एंड रन मामले में आरोपी व्यक्ति के पिता राजेश शाह को वर्ली पुलिस स्टेशन में हिरासत में लिया गया है। कार में मौजूद एक और व्यक्ति राजेंद्र सिंह भी हिरासत में है। पुलिस को अभी तक मिहिर के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

इसे भी पढ़ें: Watch Video । पहली मुलाकात से लेकर आखिरी बातचीत तक, Captain Anshuman Singh के साथ बिताए पलों को Smriti ने किया याद

मृत महिला की पहचान कावेरी के रूप में हुई है, जो अपने पति प्रदिक के साथ ससून डॉक पर मछली लेने पहुंची थी। हादसे में प्रदीक को मामूली चोटें आई हैं। सुबह से पुलिस स्टेशन में मौजूद प्रदीक ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'यह दुर्घटना सुबह 5.30 बजे हुई, कार पीछे से आई और स्कूटर से टकरा गई। मैं बाईं ओर गिरा, लेकिन मेरी पत्नी सड़क पर घसीटती चली गई। मेरे दो बच्चे हैं, मैं क्या करूंगा? ये बड़े लोग हैं, कोई कुछ नहीं करेगा, हम भुगतेंगे।'

All the updates here:

अन्य न्यूज़