Maratha Reservation से जुड़े सर्वेक्षण की समयसीमा शुक्रवार मध्यरात्रि को होगी समाप्त

Maratha reservation
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

नगर निगम आयुक्तों को लिखे एक पत्र में कहा, ‘‘इस सर्वेक्षण के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला सॉफ्टवेयर (एपीके) शुक्रवार को 23:59 बजे (रात्रि11:59 बजे) बंद हो जाएगा। सर्वेक्षण के लिए इसमें कोई विस्तार नहीं दिया जाएगा। इस प्रकार, ऐसी कोई मांग नहीं की जानी चाहिए।

महाराष्ट्र में मराठा समुदाय को आरक्षण देने के लिए राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग द्वारा कराया जा रहा सर्वेक्षण शुक्रवार मध्य रात्रि से पहले समाप्त हो जाएगा और इस कार्य के लिए और समयसीमा नहीं बढ़ाई जाएगी।

महाराष्ट्र राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग (एमएसबीसीसी) ने बृहस्पतिवार को सभी जिला कलेक्टर और नगर निगम आयुक्तों को लिखे एक पत्र में कहा, ‘‘इस सर्वेक्षण के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला सॉफ्टवेयर (एपीके) शुक्रवार को 23:59 बजे (रात्रि11:59 बजे) बंद हो जाएगा। सर्वेक्षण के लिए इसमें कोई विस्तार नहीं दिया जाएगा। इस प्रकार, ऐसी कोई मांग नहीं की जानी चाहिए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़