नदी सफाई योजना का असर एक साल में दिखेगा: उमा

केंद्रीय जल संसाधन और नदी विकास मंत्री उमा भारती का कहना है कि नदियों की सफाई के लिए तैयार की गई योजना का असर एक साल के अंदर दिखने लगेगा।

गोरखपुर। केंद्रीय जल संसाधन और नदी विकास मंत्री उमा भारती का कहना है कि नदियों की सफाई के लिए तैयार की गई योजना का असर एक साल के अंदर दिखने लगेगा। उन्होंने कहा, ''मेरा मंत्रालय नदियां साफ करने की विशेष योजना पर गंभीरता से काम कर रहा है और इसका असर एक साल के अंदर दिखने भी लगेगा।’’

नमामि गंगे योजना का हवाला देते हुए उमा ने कहा कि एक विशेष कार्य योजना के तहत पवित्र गंगा नदी को प्रदूषण से बचाने के लिए गंभीर प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने इस काम के एक साल के भीतर पूरे हो जाने की उम्मीद भी जताई।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़