संभावित मंत्रियों में Bandi Sanjay Kumar का नाम आने से परिवार खुश

Bandi Sanjay Kumar
प्रतिरूप फोटो
official X account

नरेन्द्र मोदी रविवार को अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। कुमार के करीमनगर स्थित आवास पर संवाददाताओं से बातचीत में उनकी पत्नी अपर्णा ने कहा कि यह उनके जीवन का सबसे सुखद क्षण होगा।

हैदराबाद। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव बंडी संजय कुमार को मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में मंत्री बनाए जाने की खबरों के बीच परिवार के सदस्यों ने खुशी जताई है और पार्टी नेताओं तथा कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। नरेन्द्र मोदी रविवार को अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। कुमार के करीमनगर स्थित आवास पर संवाददाताओं से बातचीत में उनकी पत्नी अपर्णा ने कहा कि यह उनके जीवन का सबसे सुखद क्षण होगा। 

इसे भी पढ़ें: मराठा आरक्षण कार्यकर्ता जरांगे का दावा, BJP को वोट न देने पर बीड में मराठा समुदाय के लोगों पर हमला

उन्होंने कहा, ‘‘हम सभी बहुत खुश हैं और सभी का आभार व्यक्त करते हैं। हम भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं को धन्यवाद ज्ञापित करते हैं। सभी की मेहनत और प्रार्थनाओं के कारण ही हम यहां हैं। माता रानी की कृपा से ही हम यह दिन देख पा रहे हैं। हम बहुत भाग्यशाली हैं कि हमें यह दिन देखने को मिला है। मुझे लगता है कि यह हमारे जीवन का सबसे सुखद पल है।’’ कुमार के परिवार के अन्य सदस्य भी प्रसन्न हैं और उन्होंने कुमार को यह अवसर देने के लिए पार्टी और प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद दिया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़