ससीन्द्रन पर लगे आरोपों की जांच करेंगे पूर्व जिला न्यायाधीश
जिला अदालत के एक सेवानिवृत्त न्यायाधीश परिवहन मंत्री के पद से इस्तीफा देने वाले एके शशिन्द्रन के खिलाफ लगे आरोपों की जांच करेंगे।
तिरुवनंतपुरम। जिला अदालत के एक सेवानिवृत्त न्यायाधीश परिवहन मंत्री के पद से इस्तीफा देने वाले एके शशिन्द्रन के खिलाफ लगे आरोपों की जांच करेंगे। मुख्यमंत्री पिनारई विजयन के नेतृत्व में आज सुबह हुई एक कैबिनेट बैठक में इस संबंध में निर्णय लिया गया। यहां एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया कि सेवानिवृत्त न्यायाधीश पीएस एंटनी, शशिन्द्रन के खिलाफ लगे आरोपों की जांच करने वाले न्यायिक आयोग का नेतृत्व करेगे और तीन महीने में इसकी रिपोर्ट जमा कर देंगे।
एक मलयालम टेलीविजन चैनल ने एक ऑडियो क्लिपिंग जारी की था जिसमें शशिन्द्रन को टेलिफोन पर एक महिला से आपत्तिजनक बातें करते हुये सुना गया था। इसके बाद राज्य सरकार ने 72 वर्षीय शशिन्द्रन के खिलाफ लगे आरोपों की न्यायिक जांच कराने का निर्णय लिया था। सीसन्द्रन ने 26 मार्च को इस्तीफा दे दिया था। ऑडियो क्लिपिंग जारी होने के बाद शशिन्द्रन ने नैतिक आधार पर इस्तीफा दे दिया लेकिन साथ ही यह भी कहा था कि उनके इस्तीफे से यह नहीं समझा जाना चाहिए कि उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों को स्वीकार कर लिया है।
अन्य न्यूज़