आरक्षण को लेकर संघ और भाजपा की मंशा ठीक नहीं: तेजस्वी यादव

the-intention-of-the-sangh-and-bjp-is-not-right-for-reservation-says-tejashwi-yadav
अंकित सिंह । Aug 20 2019 2:48PM

''सौहार्दपूर्ण माहौल'' की नौटंकी में ये आपका आरक्षण छीन लेने की योजना में काफी आगे बढ़ चुके है। जागो,जगाओ और अधिकार बचाने की मशाल जलाओ।

संघ प्रमुख मोहन भागवत ने रविवार को कथित तौर पर कहा था कि जो आरक्षण के पक्ष में हैं और जो इसके खिलाफ हैं उन लोगों के बीच इस पर सौहार्द्रपूर्ण माहौल में बातचीत होनी चाहिए। मोहन भागवत के इस बयान के बाद देश में राजनीति तेज हो गई है। विपक्ष लगातार मोदी सरकार को घेरने की कोशिश में है। आज इस मामले को लेकर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि मोहन भागवत जी के बयान के बाद आपको यह साफ होना चाहिए कि क्यों हम आपको “संविधान बचाओ” और “बेरोज़गारी हटाओ, आरक्षण बढ़ाओ” के नारों के साथ आगाह कर रहे थे। 'सौहार्दपूर्ण माहौल' की नौटंकी में ये आपका आरक्षण छीन लेने की योजना में काफी आगे बढ़ चुके है। जागो,जगाओ और अधिकार बचाने की मशाल जलाओ। 

तेजस्वी ने आगे कहा कि आरक्षण को लेकर RSS/BJP की मंशा ठीक नहीं है। बहस इस बात पर करिए कि इतने वर्षों बाद भी केंद्रीय नौकरियों में आरक्षित वर्गों के 80% पद ख़ाली क्यों है? उनका प्रतिनिधित्व सांकेतिक भी नहीं है। केंद्र में एक भी सचिव OBC/EBC क्यों नहीं है? कोई कुलपति SC/ST/OBC क्यों नहीं है? करिए बहस??

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़