जरूरतमंदों के साथ बांटे त्यौहार की खुशी : प्रधानमंत्री मोदी

the-joy-of-the-festival-distributed-with-the-needy-pm-modi
[email protected] । Sep 29 2019 2:42PM

प्रधानमंत्री ने अपने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में नवरात्रि, गरबा, दुर्गापूजा, दशहरा, दीवाली, भैया-दूज, छठ पूजा सहित देशवासियों को आने वाले त्यौहारों की ढेर सारी शुभकानाएं दीं।

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आगामी त्यौहारों की अग्रिम बधाई देने के साथ ही देशवासियों से अपील की कि वे जरूरतमंदों के साथ त्यौहारों की खुशी बांटें । उन्होंने कहा कि अंधेरे घरों में रौशनी फैलाने में ही त्यौहार की असली खुशी है।प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘ कुछ घरों में मिठाइयां इतनी अधिक होती हैं कि खराब हो रही होती हैं जबकि कुछ घरों में बच्चे मिठाई को तरस जाते हैं ।’’ उन्होंने इसी संदर्भ में कहा कि जिनके पास जो अधिक है, उसे वह दूसरे जरूरतमंदों में बांटना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: मन की बात में मोदी ने दी लता मंगेशकर को जन्मदिन की शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री ने अपने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में नवरात्रि, गरबा, दुर्गापूजा, दशहरा, दीवाली, भैया-दूज, छठ पूजा सहित देशवासियों को आने वाले त्यौहारों की ढेर सारी शुभकानाएं दीं। 

त्यौहारों पर सभी के लिए मंगल कामना करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘ एक तरफ कुछ घर रोशनी से जगमगाते हैं, वहीँ दूसरी तरफ, उसी के सामने कुछ लोगों के घरों में अंधेरा छाया होता है। त्यौहारों का असली आनंद तभी है, जब यह अंधेरा छठे, उजियारा फैले।’’

उन्होंने कहा कि हमारा यह स्वभाव होना चाहिए कि हम वहां भी खुशियां बांटें, जहां अभाव है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़