सरकार की मुख्य प्राथमिकता कानून व्यवस्था को मजबूत बनाना: पेमा खांडू

the-main-priority-of-the-government-is-to-strengthen-the-law-and-order-pema-khandu

खांडू ने यहां विधानसभा परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘ राज्य में पुलिस बल को मजबूत बनाने के लिए मंत्रिमंडल ने सिविल पुलिस में विभिन्न स्तरों पर तत्काल 1,000 पदों का आवंटन किया है जो प्रभावी कानून-व्यवस्था लागू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।’’

ईटानगर। अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने सोमवार को कहा कि उनकी सरकार की मुख्य प्राथमिकता कानून व्यवस्था को मजबूत बनाना है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पिछले साल पुलिस विभाग को हथियार एवं अन्य उपकरण खरीदने के लिए पर्याप्त धन आवंटित किया था। 

इसे भी पढ़ें: अरूणाचल प्रदेश में सीएम ने मंत्रिमंडल के सदस्यों को विभागों का आवंटन किया

खांडू ने यहां विधानसभा परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘ राज्य में पुलिस बल को मजबूत बनाने के लिए मंत्रिमंडल ने सिविल पुलिस में विभिन्न स्तरों पर तत्काल 1,000 पदों का आवंटन किया है जो प्रभावी कानून-व्यवस्था लागू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।’’ उन्होंने बताया कि शिक्षा क्षेत्र भी सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है और सरकार ने स्कूल शिक्षा में सिर्फ एक ही निदेशक होने की मंजूरी दे दी है। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़