हिजाब विवाद के बाद छुट्टी पर गई प्रोफेसर ड्यूटी पर लौट सकती हैं: Jadavpur University

Jadavpur University
प्रतिरूप फोटो
ANI

यादवपुर विश्वविद्यालय की कार्यकारी परिषद - जो इस प्रतिष्ठित संस्थान की सर्वोच्च निर्णय लेने वाली संस्था है - ने कहा कि प्रोफेसर हल्दर जब चाहें या अपनी छुट्टी की अवधि समाप्त होने के बाद अपनी ड्यूटी फिर से शुरू कर सकती हैं।

यादवपुर विश्वविद्यालय में हिजाब विवाद की जांच कर रही समिति द्वारा अंग्रेजी विभाग की विभागाध्यक्ष सस्वती हल्दर को जांच पूरी होने तक उनके कर्तव्यों से मुक्त रखने का सुझाव दिए जाने के हफ्तों बाद, विश्वविद्यालय की कार्यकारी परिषद ने फैसला किया है कि हल्दर जब चाहें तब अपनी ड्यूटी को फिर से शुरू कर सकती हैं।

समिति 29 जनवरी को अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत कर सकती है। यह विवाद पिछले साल 22 दिसंबर को तब शुरू हुआ जब हल्दर ने तृतीय वर्ष की एक स्नातक छात्रा द्वारा परीक्षा के दौरान वायरलेस हेडफोन के इस्तेमाल की जांच करने के लिए उसी समुदाय की एक अन्य छात्रा से उसका हिजाब आंशिक रूप से हटाने को कहा।

यादवपुर विश्वविद्यालय की कार्यकारी परिषद - जो इस प्रतिष्ठित संस्थान की सर्वोच्च निर्णय लेने वाली संस्था है - ने कहा कि प्रोफेसर हल्दर जब चाहें या अपनी छुट्टी की अवधि समाप्त होने के बाद अपनी ड्यूटी फिर से शुरू कर सकती हैं। कार्यकारी परिषद ने हल्दर के ‘‘कर्तव्यों का निर्वाह’’ करने के लिए उनके प्रति एकजुटता व्यक्त की।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़