मरांडी को नहीं मिली नेता प्रतिपक्ष की सीट, जय श्री राम के नारों से गूंजा विधानसभा

अभिनय आकाश । Feb 28, 2020 4:50PM
झारखंड विकास मोर्चा प्रजातांत्रिक (जेवीएम-पी) का भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में विलय करने वाले और भाजपा विधायक दल के नेता चुने गये बाबूलाल मरांडी को नेता प्रतिपक्ष की सीट पर नहीं बैठने दिया गया, जिसके बाद भाजपा विधायक वेल में आ धमके।
झारखंड विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत काफी हंगामेदार रही और विपक्षी दल की तरफ से सदन जय श्री राम के नारे से गूंज उठा। विधानसभा सत्र के पहले दिन ही टकराव के आसार की खबरों के बीच सदन की कार्यवाही शुरू हुई।
झारखंड विकास मोर्चा प्रजातांत्रिक (जेवीएम-पी) का भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में विलय करने वाले और भाजपा विधायक दल के नेता चुने गये बाबूलाल मरांडी को नेता प्रतिपक्ष की सीट पर नहीं बैठने दिया गया, जिसके बाद भाजपा विधायक वेल में आ धमके। भाजपा विधायकों ने वेल में पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया। सदन में जय श्रीराम और भारत माता की जय के नारे लगने लगे, जिसके बाद कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी गई।
अन्य न्यूज़