राम मंदिर की नींव में उपयोग की जाएगी जयपुर के दो मंदिरों की मिट्टी

ram temple

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां ने यहां कहा कि प्रस्तावित राम मंदिर के पांच अगस्त के भूमि पूजन में जयपुर के आराध्य देव भगवान श्री गोविंददेव और मोती डूंगरी गणेश मंदिर की मिट्टी का भी उपयोग किया जाएगा।

जयपुर। अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर की नींव में जयपुर के दो मंदिरों की मिट्टी भी उपयोग में लाई जाएगी। भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने बुधवार को यह जानकारी दी। पार्टी के प्रदेश प्रमुख सतीश पूनियां ने यहां कहा कि प्रस्तावित राम मंदिर के पांच अगस्त के भूमि पूजन में जयपुर के आराध्य देव भगवान श्री गोविंददेव और मोती डूंगरी गणेश मंदिर की मिट्टी का भी उपयोग किया जाएगा। पूनियां ने कहा, ‘‘यह हमारी गुलाबी नगरी छोटी काशी के लोगों के लिये अपार खुशी का और ऐतिहासिक क्षण होगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़