भाजपा नीत केंद्र सरकार का कार्यकाल जल्द ही समाप्त हो जाएगा : Abhishek Banerjee

Abhishek Banerjee
ANI

तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कहा, ‘‘केंद्र सरकार हर साल पश्चिम बंगाल से 1.20 लाख करोड़ रुपये लेती है और राज्य को विभिन्न योजनाओं के लिए केंद्र से 1.65 लाख करोड़ रुपये मिलना बाकी है।’’

तृणमूल कांग्रेस के नेता अभिषेक बनर्जी ने शनिवार को दावा किया कि देश के मतदाता लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को सबक सिखाएंगे और केंद्र में भाजपा नीत राजग सरकार का कार्यकाल जल्द ही समाप्त हो जाएगा।

राज्य में जयनगर सीट से तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार प्रतिमा मंडल के समर्थन में पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के कुलतली में एक रैली को संबोधित करते हुए बनर्जी ने भाजपा पर ‘‘गरीबों के जीवन को दयनीय बनाने’’ का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा को एक सही सबक सिखाया जाना चाहिए जो हमेशा खोखले वादे करती है। भाजपा ने 100 दिन के काम (मनरेगा) और आवास कार्यक्रम जैसी विभिन्न केंद्रीय योजनाओं के तहत पश्चिम बंगाल को भुगतान करना बंद कर दिया है।’’

तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कहा, ‘‘केंद्र सरकार हर साल पश्चिम बंगाल से 1.20 लाख करोड़ रुपये लेती है और राज्य को विभिन्न योजनाओं के लिए केंद्र से 1.65 लाख करोड़ रुपये मिलना बाकी है।’’

उन्होंने यह भी दावा किया कि हालांकि, केंद्र विभिन्न योजनाओं के तहत ‘‘भुगतान नहीं कर रहा है’’ लेकिन पश्चिम बंगाल सरकार गरीबों के लिए खुद इसका आर्थिक भार अपने खजाने से वहन कर रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़