छुट्टी पर आए दिल्ली सरकार के अधिकारी के घर चोरी; नकदी और सोना गायब

gold
ANI

शिकायत के मुताबिक, जब वह दिल्ली आने के रास्ते में थे तो उन्हें उनकी घरेलू सहायक ने फोन पर बताया कि उनके घर में चोरी हो गई है जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया और एक टीम मौके पर पहुंची।

मध्य दिल्ली में एक सरकारी अधिकारी के आवास से सोने के आभूषण, लाखों की नकदी और विदेशी मुद्रा चोरी हो गई, जब वह अपने परिवार के साथ विदेश यात्रा पर थे। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

तुगलक रोड थाने में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, सरकारी अधिकारी 13 जून को अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने स्पेन और इटली गए थे और 29 जून की रात को उन्हें भारत लौटना था।

शिकायत के मुताबिक, जब वह दिल्ली आने के रास्ते में थे तो उन्हें उनकी घरेलू सहायक ने फोन पर बताया कि उनके घर में चोरी हो गई है जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया और एक टीम मौके पर पहुंची। अधिकारी ने बताया कि उसी दिन रात 9.30 बजे अधिकारी और उनका परिवार अपने घर पहुंचा, तब सामान गायब होने की पुष्टि हुई।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़