गणेशजी के पंडाल में हुई चोरी, मोबाइल ,डीजे मशीन , दान पेटी समेत कई समान है गायब

Ganesh pandal in bhopal
सुयश भट्ट । Sep 16 2021 4:22PM

बदमाश झांकी के अंदर सो रहे समिति के दो पदाधिकारियों के दो मोबाइल, डीजे, दान पेटी चोरी कर फरार हो गए। घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में दो संदिग्ध कैद हुए हैं।

भोपाल। राजधानी भोपाल में गणेशजी की झांकी में चोरी का मामला सामने आया है। बदमाश झांकी के अंदर सो रहे समिति के दो पदाधिकारियों के दो मोबाइल, डीजे, दान पेटी चोरी कर फरार हो गए। घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में दो संदिग्ध कैद हुए हैं। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई जी।

इसे भी पढ़ें:RSS की पोशाक में श्री गणेश , सोशल मीडिया पर हो रही है तस्वीर वायरल 

आपको बता दें कि ईश्वर नगर दाना पानी रोड निवासी विजय उइके प्राइवेट काम करता है। उसने कहा कि ईश्वर नगर गेट के पास हर साल की तरह इस साल भी गणेशजी की झांकी लगाई गई है। बुधवार रात आरती होने के बाद वह झांकी में ही अपने दोस्त के साथ रुक गया था।

उनसे कहा कि रात 4 बजे तक वे जाग रहा था। उसके बाद उसे नींद आ गई। सुबह उठा तो उसका मोबाइल गायब मिला। और उसके साथ ही उसके दोस्त का भी मोबाइल नहीं था। झांकी में देखा तो डीजे मशीन, दान पेटी भी गायब मिली। इसकी सूचना उसने शाहपुरा थाने को दी। विजय ने बताया कि साढ़े चार बजे और पांच बजे के बीच चोरी हुई है।

इसे भी पढ़ें:उज्जैन में साढ़े तीन लाख की सनसनी खेज लूट , मिर्ची डालकर घटना को दिया अंजाम 

वहीं बताया जा रहा है कि घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में बाइक सवार दो युवक दिख रहे हैं। हालांकि तस्वीर धुंधली होने की वजह से उनकी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस फिलहाल जांच में जुटी हुई है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़