कुमार विश्वास के संदर्भ में PM मोदी पर बरसे केजरीवाल, बोले- 2 तरह के होते हैं आतंकवादी और मैं दूसरे तरह...

Arvind Kejriwal
प्रतिरूप फोटो

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कवि और आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता कुमार विश्वास पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मोदी जी ने मेरे घर में सीबीआई, ईडी, रॉ और दिल्ली पुलिस की रेड कराई है लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला। गाजियाबाद के एक कवि के सपने में आया था कि केजरीवाल आतंकवादी है।

लखनऊ। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने लखनऊ में सोमवार को कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अगर 70 साल में भाजपा और कांग्रेस ने काम किया होता तो वो काम के नाम पर वोट मांगते। 5-7 साल में मोदी जी ने केंद्र सरकार में और योगी जी ने उत्तर प्रदेश में एक काम नहीं किया है। अब इनको केजरीवाल को आतंकवादी कहकर वोट मांगना पड़ रहा है। 

इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में बड़े बहुमत से होगी भाजपा की जीत, अमित शाह बोले- 300 से ज्यादा सीटें जीतेगी पार्टी 

इसी बीच उन्होंने कवि और आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता कुमार विश्वास पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मोदी जी ने मेरे घर में सीबीआई, ईडी, रॉ और दिल्ली पुलिस की रेड कराई है लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला। गाजियाबाद के एक कवि के सपने में आया था कि केजरीवाल आतंकवादी है। तो मोदी जी रॉ, एनआईए, सीबीआई, ईडी सब को हटा दीजिए और उस कवि को रख लीजिए। वो बता दिया करेगा कौन आतंकवादी है। इन लोगों ने देश की सुरक्षा का तमाशा कर रखा है।

दो तरह के होते हैं आतंकवादी

केजरीवाल ने कहा कि आतंकवादी दो तरह के होते हैं। एक आतंकवादी जनता को डराता है। दूसरा आतंकवादी भ्रष्टाचारियों को डराता है। केजरीवाल भ्रष्टाचारियों को डराता है। शोले पिक्चर में डायलॉग है न जब 100-100 मील तक बच्चा भ्रष्टाचार करता है तो मां कहती है सो जा वरना केजरीवाल आ जाएगा। 

इसे भी पढ़ें: मोदी ने कसा तंज तो अखिलेश बोले- आम जनों का विमान और ग्रामीण भारत का अभिमान है साइकिल 

उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोग हमारे काम से बहुत खुश हैं। आप लोग पहले फोन करके पूछ लेना फिर हमें वोट देना। पहले हमें 70 में से 67 सीट दी, फिर हमें 62 सीट देकर दोनों पार्टियां साफ कर दी। उत्तर प्रदेश में भी आम आदमी पार्टी को एक मौका दे दो, यहां से भी सभी पार्टियां साफ हो जाएंगी। दिल्ली में हमने बिजली मुफ्त कर दी और 24 घंटे कर दी, उत्तर प्रदेश में भी करेंगे। यह एक मैजिक है और केजरीवाल को ही आता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़