पांच रुपए को लेकर हुआ झगड़ा, तीन लोगों ने की कैब चालक की पिटाई

Mumbai Police
ANI

भारतीय न्याय संहिता की धारा 115(2) (जानबूझकर चोट पहुंचाना), धारा 352 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करना) और धारा 351(2) आपराधिक धमकी के तहत प्राथमिकी दर्ज की।

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक पेट्रोल पंप पर पांच रुपये को लेकर हुए झगड़े के दौरान तीन लोगों ने 32 वर्षीय एक कैब चालक की कथित तौर पर पिटाई कर दी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह घटना शनिवार रात को तब हुई जब एक कैब चालक अपने वाहन में ईंधन भराने के लिए भिवंडी स्थित एक पेट्रोल पंप पर गया था। निजामपुरा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि कैब चालक ने 295 रुपये के बिल के लिए 300 रुपये का भुगतान किया और शेष पांच रुपये वापस मांगे।

पुलिस के अनुसार, बकाया रकम मांगने पर पेट्रोल पंप संचालक भड़क गया और वहां मौजूद उसके दो साथियों ने चालक की कथित तौर पर पिटाई कर दी। अधिकारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस ने रविवार को आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 115(2) (जानबूझकर चोट पहुंचाना), धारा 352 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करना) और धारा 351(2) आपराधिक धमकी के तहत प्राथमिकी दर्ज की।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़