पीएम के साथ ममता की आमने-सामने की नहीं होगी कोई बैठक, G20 के लोगो को लेकर कही यह बात

mamata banerjee
ANI
अंकित सिंह । Dec 5 2022 4:07PM

ममता बनर्जी ने यह जरूर कहा कि भले ही कमल हमारा राष्ट्रीय फूल है। लेकिन यह एक राजनीतिक दल का लोगो भी है। ऐसे में इसे जी-20 लोगो के रूप में इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए था। इसके अलावा कई और विकल्प हो सकते हैं। ममता बनर्जी ने यह भी कहा है कि जी20 हमारे देश से जुड़ा मुद्दा है।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दिल्ली पहुंचने वाली हैं। ममता बनर्जी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में जी-20 को लेकर एक बैठक में शामिल होंगी। दिल्ली रवाना होने से पहले ममता बनर्जी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि दिल्ली में उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ आमने-सामने की कोई बैठक नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जी-20 को लेकर यह बैठक बुलाई गई है जिसमें मैं शामिल हो रही हूं। इसके साथ ही ममता बनर्जी ने जी-20 के लोगो में कमल के फूल को लेकर जारी विवाद पर भी अपनी राय रखी। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि इसे मुद्दा नहीं बनाया जाना चाहिए। यह देश की छवि के लिए ठीक नहीं है। 

इसे भी पढ़ें: 'G-20 का नया बॉस': 50 शहरों में 200 से अधिक बैठकें, 75 वर्षों की अपनी उपलब्धियों और प्रगति बताएगा भारत

हालांकि, ममता बनर्जी ने यह जरूर कहा कि भले ही कमल हमारा राष्ट्रीय फूल है। लेकिन यह एक राजनीतिक दल का लोगो भी है। ऐसे में इसे जी-20 लोगो के रूप में इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए था। इसके अलावा कई और विकल्प हो सकते हैं। ममता बनर्जी ने यह भी कहा है कि जी20 हमारे देश से जुड़ा मुद्दा है। इसलिए इस तरह के मामले को मुद्दा नहीं बनाया जाना चाहिए। अगर देश से बाहर इस पर चर्चा होती है तो इससे छवि खराब होगी। आपको बता दें कि जी-20 के लोगों पर कांग्रेस ने सवाल खड़े किए थे। कांग्रेस ने कहा था कि केंद्र सरकार ने भाजपा को फायदा पहुंचाने के लिए जी-20 के लोगों में कमल का इस्तेमाल किया है। भाजपा का कहना है कि कमल भारत का राष्ट्रीय फूल है और वह भारत के सांस्कृतिक पहचान भी है। 

इसे भी पढ़ें: G-20 की अध्यक्षता संभालने पर ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दी बधाई, कहा- मिलकर करेंगे काम

इसके अलावा ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो पर भी बात कही। उन्होंने कहा कि मतदान के दिन रोड शो की अनुमति नहीं होती है। लेकिन प्रधानमंत्री मोदी और उनकी पार्टी वीवीआईपी है। वह कुछ भी कर सकते हैं और उन्हें माफ कर दिया जाता है। आपको बता दें कि कांग्रेस का दावा है कि गुजरात के दूसरे चरण के चुनाव के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वोट डालने से पहले लगभग ढाई घंटे का रोड शो किया और इस पर चुनाव आयोग में अब तक कुछ नहीं कहा है और ना ही कोई एक्शन लिया है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़