यह पूरी तरह राजनीति से प्रेरित प्रतिशोध की कार्रवाई है: कार्ति चिदंबरम

this-is-a-politically-motivated-act-of-vengeance-says-karti-chidambaram
[email protected] । Aug 22 2019 8:33AM

सीबीआई सहित सरकारी एजेंसियों के अधिकारियों द्वारा पूर्व वित्त मंत्री के यहां जोर बाग स्थित घर पर पहुंचने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कार्ति ने ट्वीट कर कहा कि एजेंसियों द्वारा किया जा रहा ड्रामा और तमाशा महज सनसनी फैलाने और कुछ तमाशाबीनों के आनंद के लिए है।

चेन्नई। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम के पुत्र कार्ति ने आईएनएक्स मीडिया मामले में अपने पिता के खिलाफ की गई कार्रवाई को लेकर बुधवार को सीबीआई पर निशाना साधा और कहा कि ‘‘यह पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित प्रतिशोध की कार्रवाई है।’’ पूर्व केन्द्रीय मंत्री चिदंबरम को नई दिल्ली में सीबीआई मुख्यालय ले जाये जाने के कुछ मिनट बाद कार्ति ने यहां अपने आवास के बाहर पत्रकारों से कहा कि यह मामला स्पष्ट रूप से 2008 में हुए घटनाक्रमों के संबंध में था। उन्होंने कहा, ‘‘यह पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित प्रतिशोध की कार्रवाई है।’’

इससे पहले आईएनएक्स मीडिया मामले में अपने पिता पी चिदंबरम के साथ आरोपी कार्ती चिदंबरम ने बुधवार को दावा किया कि नरेंद्र मोदी सरकार ‘‘राजनीतिक प्रतिशोध’’ के तहत कार्रवाई कर रही है। लोकसभा सदस्य कार्ती ने ट्वीट कर दावा किया कि उनके पिता के खिलाफ राजनीतिक प्रतिशोध के तहत कार्रवाई की जा रही है जबकि उनके परिवार का इस मामले से कोई लेनादेना नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘मेरा आईएनएक्स मीडिया मामले से कोई लेनादेना नहीं है। हमारी सारी संपत्ति और देनदारियों का ब्यौरा घोषित है। मैंने कई बार यह बात कही है।’’

इसे भी पढ़ें: दिनभर चली चिदंबरम की लुकाछिपी, रात को CBI ने घर से कर लिया गिरफ्तार

कार्ती ने कहा, ‘‘मेरे यहां चार बार छापेमारी की गई। 20 बार सम्मन किया गया और मैं उपस्थित हुआ। पूछताछ का समय हर बार 10-12 घंटे का होता था। 12 दिनों तक सीबीआई का ‘मेहमान’ रहा। इसके बाद भी अब तक कोई आरोपपत्र दाखिल नहीं हुआ जबकि यह कथित मामला 2008 में हुआ और 2017 में प्राथमिकी दर्ज की गई।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं कांग्रेस पार्टी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का उनके समर्थन के लिए आभारी हूं। कपिल सिब्बल, अभिषेक मनु सिंघवी और सलमान खुर्शीद का आभारी रहूंगा कि वे पूरे समय साथ खड़े रहे।’’ सीबीआई सहित सरकारी एजेंसियों के अधिकारियों द्वारा पूर्व वित्त मंत्री के यहां जोर बाग स्थित घर पर पहुंचने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कार्ति ने ट्वीट कर कहा, ‘‘एजेंसियों द्वारा किया जा रहा ड्रामा और तमाशा महज सनसनी फैलाने और कुछ तमाशाबीनों के आनंद के लिए है।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़