इस साल पराली जलाये जाने में आएगी और कमी: तोमर

this-year-there-will-be-more-reduction-in-stubble-burning-tomar
[email protected] । Oct 11 2019 5:42PM

किसानों को फसलों के अपशिष्ट को ढंग से प्रबंधित करने के बारे में जागरूक भी बनाया जा रहा है।’ केंद्र सरकार ने योजना के तहत इस साल के लिये पंजाब को 273.80 करोड़ रुपये, हरियाणा को 192.06 करोड़ रुपये और उत्तर प्रदेश को 105.29 करोड़ रुपये जारी किये हैं।

नयी दिल्ली। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने शुक्रवार को कहा कि इस साल खेतों में फसलों के डंठल जलाये जाने में कमी आने की उम्मीद है।उन्होंने कहा कि पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और दिल्ली-एनसीआर में धान और अन्य फसलों के डंठल के निस्तारण के लिये आवश्यक उपकरणों पर सब्सिडी दी जा रही है। तोमर ने एक कार्यक्रम से इतर यहां कहा, ‘‘फसल अपशिष्ट (डंठल/पत्ती आदि) के प्रबंध में काम आने वाले उपकरणों की खरीद या किराए पर लेने के लिए सरकारी सहायता की दो साल की योजना शुरू की गयी है।

इसे भी पढ़ें: नई तकनीकों से हल हो सकती है पराली की समस्या

यह योजना 2019-20 के अंत तक के लिए है। इसके अलावा किसानों को फसलों के अपशिष्ट को ढंग से प्रबंधित करने के बारे में जागरूक भी बनाया जा रहा है।’ केंद्र सरकार ने योजना के तहत इस साल के लिये पंजाब को 273.80 करोड़ रुपये, हरियाणा को 192.06 करोड़ रुपये और उत्तर प्रदेश को 105.29 करोड़ रुपये जारी किये हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़