लोकतंत्र की हत्या करने वाले आज सरकार पर सवाल उठा रहे हैं: जावड़ेकर
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jun 25 2020 3:37PM
देश में आपातकाल का समय 1975 से 1977 के बीच 21 महीने के काल को कहा जाता है। इंदिरा गांधी उस समय देश की प्रधानमंत्री थीं।
नयी दिल्ली। सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने देश में 1975 में आपातकाल थोपे जाने को लेकर कांग्रेस पर तीखा हमला बोला और कहा कि जिन्होंने 45 वर्ष पूर्व लोकतंत्र की हत्या की, वे आज सरकार पर सवाल उठा रहे हैं। जावड़ेकर ने आपातकाल लागू होने के 45 साल पूरे होने पर बृहस्पतिवार को कहा, ‘‘मुझे आश्चर्य होता है कि जिन्होंने 45 साल पूर्व लोकतंत्र की हत्या की, आज वे सरकार पर सवाल उठा रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जिस पार्टी ने पूरे तंत्र को कुचल कर रख दिया, लोगों की आजादी छीन ली और हजारों लोगों, खासकर विपक्षी लोगों, को जेल भेज दिया, आज वे आजादी के नारे बुलंद कर रहे हैं।’’
उन्होंने कहा कि इस प्रकार की राजनीति को देश कभी स्वीकार नहीं करेगा। जावड़ेकर ने कहा, ‘‘25 जून 1975 को कांग्रेस ने एक परिवार को बचाने के लिए देश पर आपातकाल थोप दिया। इसके 45 साल बाद आज भी कांग्रेस वही कर रही है। एक परिवार को बचाने का काम।’’ देश में आपातकाल का समय 1975 से 1977 के बीच 21 महीने के काल को कहा जाता है। इंदिरा गांधी उस समय देश की प्रधानमंत्री थीं।I wonder, those who killed the democracy 45 years ago are questioning the govt today. The party that suppressed the entire system, ended the freedom of all & jailed scores of people, particularly from the opposition, is now raising slogans of freedom? Such politics will not work.
— Prakash Javadekar (@PrakashJavdekar) June 25, 2020
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़