प्रधानमंत्री मोदी को जान से मारने की धमकी! व्हाट्सऐप पर कॉल करके दी चेतावनी, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

Modi
ANI
रेनू तिवारी । May 30 2025 11:28AM

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में बिहार के भागलपुर जिले से 35 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस वक्त चुनावी राज्य बिहार के दौरे पर है। वह बिहार को बड़ी सौगाते दे रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ एक व्यक्ति ने पीएम मोदी को जान से माने की धमकी दे डाली। पुलिस ने अब उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है कि आखिर उसने ऐसा क्यों किया है। 

व्हाट्सऐप के जरिए एक कॉल किया और पीएम को मारने की धमकी दी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में बिहार के भागलपुर जिले से 35 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। आधिकारिक बयान में बताया गया कि आरोपी को बृहस्पतिवार शाम को सुलतानगंज पुलिस थाना क्षेत्र में महेशी गांव से गिरफ्तार किया गया। प्रधानमंत्री बिहार के दो दिवसीय दौरे पर बृहस्पतिवार को पटना पहुंचे थे। पुलिस के बयान में कहा गया है, ‘‘भागलपुर से सुरक्षा एजेंसियों को ‘व्हाट्सऐप’ के जरिए एक कॉल किया गया था, जिसमें प्रधानमंत्री को उनकी बिहार यात्रा के दौरान जान से मारने की धमकी दी गई थी।

इसे भी पढ़ें: अमेरिका में अवैध रूप से रह रहा एक भारतीय नागरिक बाल शोषण के आरोपों में गिरफ्तार

बृहस्पतिवार को आए धमकी भरे इस कॉल के बारे में भागलपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) को सूचित किया गया और मामले की जांच के लिए एक टीम गठित की गई।’’ प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह कॉल 71 वर्षीय मंटू चौधरी के मोबाइल फोन नंबर से की गई थी।

पुलिस द्वारा जारी बयान 

 भागलपुर पुलिस द्वारा जारी बयान में कहा गया, ‘‘विस्तृत तकनीकी विश्लेषण और पूछताछ करने के बाद टीम ने पाया कि आरोपी समीर रंजन ने ‘वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क’ (वीपीएन) का उपयोग करके चौधरी के मोबाइल नंबर से ‘व्हाट्सऐप कॉल’ किया था।’’ इसमें कहा गया है कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि आरोपी ने चौधरी को परेशानी में डालने के लिए कॉल किया था क्योंकि उनके बीच संपत्ति को लेकर विवाद है।

इसे भी पढ़ें: Punjab Blast: पंजाब में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, 5 की मौत और 27 घायल, कई के फंसे होने की आशंका

बयान में कहा गया, ‘‘आरोपी ने पूछताछ के दौरान अपराध स्वीकार कर लिया है।’ इसमें बताया गया कि मामले में आगे की जांच जारी है। प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को बिहार के काराकाट में 48,520 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री काराकाट में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

All the updates here:

अन्य न्यूज़