शरद पवार को दी जा रही है धमकियां? बेटी सुप्रिया सुले के WhatsApp नंबर पर आया Website से मैसेज

Sharad Pawar
ANI
रेनू तिवारी । Jun 9 2023 11:45AM
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की सांसद सुप्रिया सुले ने गुरुवार को कहा कि उन्हें अपने व्हाट्सएप पर अपने पिता शरद पवार के लिए धमकी मिली है और उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह से हस्तक्षेप करने की मांग की है।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की सांसद सुप्रिया सुले ने गुरुवार को कहा कि उन्हें अपने व्हाट्सएप पर अपने पिता शरद पवार के लिए धमकी मिली है और उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह से हस्तक्षेप करने की मांग की है। सुप्रिया सुले ने कहा कि शरद पवार को एक वेबसाइट के जरिए धमकी दी गई है और वह न्याय मांगने पुलिस के पास आई हैं।

इसे भी पढ़ें: भारत के तकनीकी पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ाने में एआई की क्षमता वास्तव में विशाल है : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

सुप्रिया सुले ने एएनआई के हवाले से कहा "मुझे पवार साहब के लिए व्हाट्सएप पर एक संदेश मिला। उन्हें एक वेबसाइट के माध्यम से धमकी दी गई है। इसलिए, मैं पुलिस के पास न्याय की मांग करने आया हूं। मैं महाराष्ट्र के गृह मंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री से आग्रह करता हूं। इस तरह की हरकतें निचले स्तर की राजनीति हैं और यह रुकना चाहिए।

All the updates here:

अन्य न्यूज़