कलबुर्गी शहर के बाहरी इलाके में तीन लोगों की हत्या

murder
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

पुलिस आयुक्त ने बताया कि पिछले वर्ष के सोमू तालिकोटी की हत्या के मामले का मुख्य आरोपी अभी भी जेल में है। उन्होंने कहा कि आज मारे गए सिद्दरूधा और जगदीश हाल ही में जेल से रिहा हुए थे।

पुलिस ने बुधवार को बताया कि दो परिवारों के बीच पुरानी रंजिश के कारण शहर के बाहरी इलाके पट्टन गांव के पास एक ढाबे पर बदमाशोंने कथित तौर पर तीन लोगों की हत्या कर दी। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि अपराध के सिलसिले में सात लोगों को हिरासत में लिया गया है और मामले की जांच जारी है। अधिकारियों के अनुसार, यह घटना मंगलवार मध्य रात्रि के बाद घटित हुई।

मृतकों की पहचान सिद्दरूधा (32), जगदीश (25) और रामचंद्र (35) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि तीनों आपस में रिश्तेदार थे और ढाबे पर काम करते थे। कलबुर्गी शहर के पुलिस आयुक्त शरणप्पा एस डी ने कहा कि कलबुर्गी उपनगरीय पुलिस थाने में 11 लोगों के खिलाफ दर्ज शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने कहा कि एक ही समुदाय के दो परिवारों के बीच पुरानी रंजिश इस घटना का कारण प्रतीत होती है। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, आज जिन दो लोगों की हत्या की गई है, उन्होंने पिछले साल आरोपी के भाई (सोमू तालिकोटी) की हत्या की थी।आज की हत्या उसी का बदला प्रतीत होती है। सात लोगों को हिरासत में लिया गया है और जांच जारी है तथा बाकी आरोपियों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

पुलिस आयुक्त ने बताया कि पिछले वर्ष के सोमू तालिकोटी की हत्या के मामले का मुख्य आरोपी अभी भी जेल में है। उन्होंने कहा कि आज मारे गए सिद्दरूधा और जगदीश हाल ही में जेल से रिहा हुए थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़