उत्तराखंड में ट्रक के पलट जाने से तीन कांवड़ियों की मौत

नरेंद्र नगर थाने के प्रभारी निरीक्षक संजय मिश्रा ने बताया कि उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले से 21 कांवड़ियों का समूह उत्तरकाशी जिले के हर्षिल जा रहा था और इस दौरान यह दुर्घटना हो गई।
टिहरी जिले में बुधवार को कांवड़ियों को ले जा रहे एक ट्रक के पलट जाने से उसपर सवार तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 18 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
नरेंद्र नगर थाने के प्रभारी निरीक्षक संजय मिश्रा ने बताया कि उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले से 21 कांवड़ियों का समूह उत्तरकाशी जिले के हर्षिल जा रहा था और इस दौरान यह दुर्घटना हो गई।
मृतकों की पहचान विक्की, सुनील सैनी और संजय के रूप में हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीम ने ट्रक के अगले हिस्से में फंसे चार साल के बच्चे की जान बचा ली।
अन्य न्यूज़












