असम में सीआरपीएफ शिविर पर ग्रेनेड हमले में तीन पुलिसकर्मी घायल

explosion
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

घटना में शामिल लोगों की पहचान के लिए जांच की जा रही है। अधिकारी ने कहा, ‘‘हम सभी पहलुओं से जांच कर रहे हैं जिसमें यह भी शामिल है कि क्या यह चरमपंथियों, शिकारियों या बदमाशों का काम है।’’

असम में गोलाघाट जिले के बोकाखाट में मोटरसाइकिल पर आए दो लोगों ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक शिविर पर ग्रेनेड फेंका, जिसमें असम पुलिस के तीन कर्मी घायल हो गए। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मंगलवार रात को सापगुरी इलाके में सीआरपीएफ शिविर पर ग्रेनेड फेंका गया और घायलों को बोकाखाट में स्वाहिद कमला मिरी सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार किया जा रहा है। घायलों की हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और वहां ग्रेनेड के छर्रे बरामद किए। घटना में शामिल लोगों की पहचान के लिए जांच की जा रही है। अधिकारी ने कहा, ‘‘हम सभी पहलुओं से जांच कर रहे हैं जिसमें यह भी शामिल है कि क्या यह चरमपंथियों, शिकारियों या बदमाशों का काम है।’’

बोकाखाट निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले कृषि मंत्री अतुल बोरा ने अस्पताल का दौरा किया और घायल पुलिसकर्मियों का हालचाल पूछा। बोरा ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मैं हिंसा के इस कायरतापूर्ण कृत्य की कड़ी निंदा करता हूं। किसी भी सभ्य समाज में ऐसी घटनाओं का कोई स्थान नहीं है और यह क्षेत्र में शांति एवं सौहार्द बनाए रखने के हमारे सामूहिक संकल्प को बाधित नहीं करेगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़