प्रयागराज में दिव्यांगों के महाकुम्भ में बने तीन विश्व रिकॉर्ड: थावरचंद गहलोत

प्रयागराज। केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डाक्टर थावरचंद गहलोत ने शुक्रवार को यहां परेड ग्राउंड में आयोजित सामाजिक अधिकारिता शिविर में कहा कि दिव्यांगों के इस ऐतिहासिक महाकुम्भ में गिनीज बुक के तीन विश्व रिकॉर्ड बने हैं। उन्होंने बताया कि पहला रिकार्ड हाथ से चलने वाली 300 ट्राइसाइकिलों को 1.8 किलोमीटर चलाकर बनाया गया है। दूसरा रिकार्ड हाथ से चलने वाली 626 ट्राइसाइकिलों को एक घंटे में निःशुल्क वितरित कर बनाया गया है। तीसरा रिकार्ड 13 मिनट में 420 व्हीलचेयर्स को तीन पंक्तियों में चलाने का बना है।
इसे भी पढ़ें: देश में सामाजिक सौहार्द बनाए रखना युवाओं की जिम्मेदारी: अशोक गहलोत
गहलोत ने बताया कि पहले परिचय पत्र जिला स्तर पर बनते थे जो दूसरे जिलों में मान्य नहीं होते थे। उन्होंने बताया कि सरकार ने राष्ट्रीय स्तर पर यूनिवर्सल आई कार्ड बनाने का निर्णय किया है और देश के 34 राज्यों में लगभग 25 लाख से अधिक यूनिवर्सल आई कार्ड बनाकर दिए गए हैं। मंत्री ने बताया कि आज से पहले इस सरकार ने 8,500 से अधिक शिविर लगाकर 15 लाख से अधिक लोगों को उनकी जरूरत के मुताबिक उपकरण वितरित किए हैं। आज के इस महाकुम्भ में 26,874 लोगों को 56,000 से अधिक उपकरण उपलब्ध कराए जा रहे हैं जिनकी लागत 19 करोड़ रुपये से अधिक है।
इसे भी पढ़ें: बजट के सात संकल्पों को लेकर आगे बढ़ेगी राज्य सरकार: अशोक गहलोत
गहलोत ने कहा कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इस मंत्रालय ने सात गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड बनाए हैं। ये रिकार्ड पांच साल में बने हैं। इससे पहले इस प्रकार का कोई रिकार्ड नहीं था। सामाजिक अधिकारिता शिविर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री को इन तीन विश्व रिकार्ड के प्रमाण पत्र सौंपे। इस अवसर पर गिनीज बुक के अधिकारी भी मौजूद थे।
इसे भी देखें: प्रयागराज कुंभ में इन हठयोगियों का हठ देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान
अन्य न्यूज़