PM Modi Oath Ceremony| नई दिल्ली में इन जगहों पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त, घर से निकलने से पहले दें ध्यान

modi ji1
ANI Image

शपथ ग्रहण समारोह में बांग्लादेश, श्रीलंका, मालदीव, भूटान, नेपाल, मॉरीशस और सेशेल्स के शीर्ष नेता शामिल होंगे। उनके ठहरने के मद्देनजर दिल्ली के लीला, ताज, आईटीसी मौर्या, क्लैरिजेस और ओबेरॉय जैसे होटल में भी सुरक्षा-व्यवस्था बढ़ा दी गई है।

नरेंद्र मोदी नौ जून को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे है। तीसरी बार ऐतिहासिक रुप से शपथ लेने वाले वो देश के दूसरे प्रधानमंत्री बनने वाले है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर नई दिल्ली में सुरक्षा के भी बंदोबस्त कड़े कर दिए गए है। सुरक्षा कारणों से ये फैसला किया गया है। 

नई दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित होने वाला है, इसकी सुरक्षा में भी इजाफा किया गया है। राष्ट्रपति भवन के चारों तरफ अर्धसैनिक बलों की पांच कंपनियों को तैनात किया गया है। राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड और स्नाइपर की तैनाती भी यहां की गई है। सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखने के लिए ड्रोन कैमरे भी लगाए गए हैं। 

दिल्ली पुलिस के अधिकारी ने जानकारी दी कि शपथ ग्रहण समारोह में अर्धसैनिक बल और दिल्ली सशस्त्र पुलिस के जवानों की पांच कंपनियां तैनात की गई है। सुरक्षा व्यवस्था में कुल 2500 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। दिल्ली पुलिस के अधिकारी का कहना है कि हमने इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया है, यातायात परिवर्तित कर दिया गया है और अवरोधक भी लगाए गए हैं। किसी को भी कानून-व्यवस्था को भंग करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। 

गौरतलब है कि नरेन्द्र मोदी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) द्वारा लोकसभा चुनाव में 293 सीटें जीतने के बाद ऐतिहासिक तीसरी बार लगातार प्रधानमंत्री का पदभार संभालने जा रहे है। अधिकारी ने बताया कि दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (सार्क) के गणमान्य व्यक्तियों को शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया गया है, इसलिए राष्ट्रीय राजधानी में हाई अलर्ट रहेगा। उन्होंने कहा, हमने उनके होटल से कार्यक्रम स्थल तक और वापसी के लिए मार्ग निर्धारित कर दिए हैं। इस दौरान आम लोगों को इन रास्तों पर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। हमने लोगों को मार्ग परिवर्तन के बारे में पहले ही जानकारी दे दी है।

शपथ ग्रहण समारोह में बांग्लादेश, श्रीलंका, मालदीव, भूटान, नेपाल, मॉरीशस और सेशेल्स के शीर्ष नेता शामिल होंगे। उनके ठहरने के मद्देनजर दिल्ली के लीला, ताज, आईटीसी मौर्या, क्लैरिजेस और ओबेरॉय जैसे होटल में भी सुरक्षा-व्यवस्था बढ़ा दी गई है। एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, चूंकि यह कार्यक्रम राष्ट्रपति भवन के अंदर आयोजित किया जाना है, इसलिए परिसर के अंदर और बाहर तीन-स्तरीय सुरक्षा होगी।

 

पीएम ने हासिल की उपलब्धि

प्रधानमंत्री मोदी (73) शपथ ग्रहण करने के साथ ही प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की उपलब्धि की बराबरी करेंगे, जिन्होंने 1952, 1957 और 1962 के आम चुनावों में जीत हासिल की थी। राष्ट्रपति भवन में शाम सवा सात बजे प्रधानमंत्री और उनके मंत्रिपरिषद के सदस्य शपथ ग्रहण करेंगे। इस समारोह में भारत के पड़ोसी देशों और हिंद महासागर क्षेत्र के नेताओं समेत कई गणमान्य एवं विशेष आमंत्रितों के शामिल होने की उम्मीद है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़