टायर फटने से बेकाबू हुई कार पेड़ से जा टकरायी, दो मरे
सीतापुर। उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में आज तड़के एक मांगलिक समारोह से लौट रहे लोगों का वाहन अचानक टायर फट जाने से अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया, जिससे दो लोगों की मौत हो गयी तथा चार अन्य गम्भीर रूप से घायल हो गये। पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि मिश्रिख निवासी एक परिवार के लोग बाराबंकी जिले में एक तिलक समारोह में शरीक होने के बाद लौट रहे थे। तड़के करीब तीन बजे बीबीपुर गांव के पास उनकी कार का टायर अचानक फट गया।
उन्होंने बताया कि टायर फटने के कारण अनियंत्रित हुई कार एक पेड़ से जा टकरायी। इस हादसे में प्रशान्त तिवारी नामक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि गोपाल पाण्डेय ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। सूत्रों ने बताया कि हादसे में चार अन्य लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर शवों का पोस्टमार्टम कराया है।
अन्य न्यूज़