ED on Coal Scam: कोयला चोरी मामले में टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी की पत्नी से ईडी ने की चार घंटे पूछताछ

TMC leader Abhishek Banerjee
ANI

रुजिरा दोपहर करीब 12.40 बजे सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित ईडी के दफ्तर पहुंचीं। अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा से करीब चार घंटे तक पूछताछ की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जांचकर्ताओं के पास रुजिरा से पूछताछ के लिए तीन पृष्ठों की एक प्रश्नावली थी

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कोयला चोरी मामले में बृहस्पतिवार को तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के वरिष्ठ नेता अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा से करीब चार घंटे तक पूछताछ की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जांचकर्ताओं के पास रुजिरा से पूछताछ के लिए तीन पृष्ठों की एक प्रश्नावली थी। रुजिरा दोपहर करीब 12.40 बजे सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित ईडी के दफ्तर पहुंचीं।

ईडी के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘उनसे विदेशी बैंकों में कुछ खातों के बारे में पूछताछ की गई। उनका बयान दर्ज किया गया।’’ रुजिरा से ईडी के अधिकारियों द्वारा पूछताछ किये जाने के बारे में पूछे जाने पर, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने टिप्पणी करने से इनकार करते हुए कहा, ‘‘रहने दीजिए, यह मेरा पारिवारिक मामला है और मैं इस बारे में नहीं बोलना चाहती। रुजिरा परिपक्व महिला है। जरूरत पड़ने पर वह इस बारे में बात करेगी।’’

इसे भी पढ़ें: Bengal coal scam: दुबई जा रही थीं TMC सांसद अभिषेक बनर्जी की पत्नी, एयरपोर्ट पर रोका गया, अब ED ने किया तलब

रुजिरा को सोमवार को कोलकाता हवाई अड्डे पर संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) जाने वाली उड़ान में सवार होने से रोक दिया गया था। रुजिरा के साथ उनके दोनों बच्चे भी थे। उन्हें आठ जून को पूर्वाह्न 11 बजे ईडी के समक्ष पेश होने का नोटिस थमाया गया था। हालांकि, वह अपने वकील के साथ दोपहर करीब 12.40 बजे सीजीओ कॉम्प्लेक्स पहुंचीं। वह पूछताछ के बाद ईडी के दफ्तर से शाम के करीब चार बजकर 20 मिनट पर निकली। मुख्यमंत्री के भतीजे अभिषेक ने आरोप लगाया कि उनके परिवार को परेशान करने का मकसद पश्चिम बंगाल में होने वाले पंचायत चुनाव से पहले उनके जनसंपर्क अभियान को रोकना है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि किसी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सीजीओ कॉम्प्लेक्स में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) और ईडी, दोनों ही एजेंसियां कोयला चोरी मामले में पहले भी रुजिरा से पूछताछ कर चुकी है। अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई ईस्टर्न कोलफील्ड्स की बंद पड़ी खदानों से कोयला के अवैध खनन के आरोपों की जांच कर रही है। इस अवैध खनन के जरिये हजारों करोड़ रुपये के कोयले की चोरी किये जाने का आरोप है। ईडी मामले से जुड़े धन के लेन-देन की जांच कर रही है। टीएमसी ने आरोप लगाया कि ईडी की कार्रवाई भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का राजनीतिक प्रतिशोध है। राज्य में सत्तारूढ़ दल टीएमसी की प्रदेश इकाई के महासचिव कुणाल घोष ने कहा, ‘‘जब भी अभिषेक बनर्जी को तलब किया गया, उन्होंने सहयोग किया। लेकिन जिस तरह से उनके परिवार को परेशान किया जा रहा है वह शर्मनाक है। यह और कुछ नहीं, बल्कि भाजपा का राजनीतिक प्रतिशोध है। ’’

इसे भी पढ़ें: West Bengal: कूचबिहार में भाजपा कार्यकर्ता की हत्या, भगवा पार्टी का TMC पर आरोप, CBI जांच की मांग की

उन्होंने दावा किया, ‘‘भाजपा पंचायत चुनावों से पहले टीएमसी के नबोजोवार अभियान से डरी हुई है और वह (ओडिशा) रेल हादसे से ध्यान भी भटकाना चाहती है।’’ वहीं, भाजपा की राज्य इकाई ने कहा कि सीबीआई और ईडी स्वतंत्र एजेंसी है और किसी राजनीतिक प्रभाव में नहीं हैं। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा, ‘‘भाजपा का जांच से कोई लेना-देना नहीं है। आरोप बेबुनियाद हैं और यदि उन्हें कोई शिकायत है तो उन्हें अदालत का रुख करने दीजिए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़