बाबुल सुप्रियो को TMC ने बनाया राष्ट्रीय प्रवक्ता, ममता बनर्जी के प्रति विधायक ने जताया आभार

babul supriyo
ANI
अंकित सिंह । Jul 10 2022 4:00PM

बताया जा रहा है कि तृणमूल कांग्रेस द्वारा बाबुल सुप्रियो की राष्ट्रीय प्रवक्ता के रूप में नियुक्ति बंगाल के बाहर अपना आधार बढ़ाने की रणनीति का हिस्सा के तौर पर देखा जा रहा है। एक टीएमसी नेता ने कहा कि वह एक गायक और नेता दोनों के रूप में देश भर में एक जाना-माना चेहरा हैं।

भाजपा छोड़ तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो को पार्टी ने राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया है। इसको लेकर बाबुल सुप्रियो ने तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी का आभार जताया है। अपने ट्वीट में बाबुल सुप्रियो ने लिखा कि एआईटीसी के राष्ट्रीय प्रवक्ताओं की शानदार टीम में मुझे नियुक्त/शामिल करने के लिए माननीय ममता दीदी और अभिषेक का तहे दिल से आभार। मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी गयी है, उसे निभाने के लिए मैं अपनी तरफ से पूरी कोशिश करूंगा। 

इसे भी पढ़ें: राष्ट्रपति चुनाव में हम मुर्मू का समर्थन क्यों करें, यशवंत सिन्हा हमारे उम्मीदवार: तृणमूल सांसद

बताया जा रहा है कि तृणमूल कांग्रेस द्वारा बाबुल सुप्रियो की राष्ट्रीय प्रवक्ता के रूप में नियुक्ति बंगाल के बाहर अपना आधार बढ़ाने की रणनीति का हिस्सा के तौर पर देखा जा रहा है। एक टीएमसी नेता ने कहा कि वह एक गायक और नेता दोनों के रूप में देश भर में एक जाना-माना चेहरा हैं। इसलिए वह हमारे विचारों और नीतियों को राष्ट्रीय मंच पर रखने में हमारी मदद कर सकते हैं। गौरतलब है कि टीएमसी ने मेघालय के पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी में हाल में शामिल होने वाले मुकुल संगमा, क्रिकेटर से नेता बने कीर्ति आजाद और बाबुल सुप्रियो को शनिवार को पार्टी प्रवक्ता नियुक्त किया था। 

इसे भी पढ़ें: क्या महुआ मोइत्रा के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करेगी TMC? पार्टी सांसद सौगत रॉय ने दिया जवाब

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व सांसद सुप्रियो को पिछले साल केंद्रीय मंत्री पद से हटा दिया गया था, जिसके बाद उन्होंने टीएमसी का दामन थाम लिया था। वह इस साल बालीगंज सीट पर हुए उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीतकर राज्य विधानसभा पहुंचे। तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने के बाद उन्होंने लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने दो बार भाजपा के टिकट पर आसनसोल संसदीय सीट से जीत हासिल की थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़