टीएमसी सांसदों के बृहस्पतिवार को राष्ट्रपति मुर्मू से मिलने की संभावना

President Murmu
ANI

विधेयक में बलात्कार पीड़िता की मौत होने या उसके अचेत अवस्था में चले जाने पर दोषी को मृत्युदंड देने का प्रावधान है। राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने इस विधेयक को मुर्मू के पास भेजा है।

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल बृहस्पतिवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात कर सकता है। एक सूत्र ने यह जानकारी दी। सूत्र के अनुसार, प्रतिनिधिमंडल में करीब 12 सांसद शामिल होंगे। उसने बताया कि बैठक का समय अभी तय नहीं हुआ है और इसका एजेंडा भी ज्ञात नहीं है।

टीएमसी नेताओं ने पहले कहा था कि वे पिछले साल सितंबर में पश्चिम बंगाल विधानसभा द्वारा पारित अपराजिता महिला और बाल (पश्चिम बंगाल आपराधिक कानून संशोधन) विधेयक, 2024 को लेकर राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे।

विधेयक में बलात्कार पीड़िता की मौत होने या उसके अचेत अवस्था में चले जाने पर दोषी को मृत्युदंड देने का प्रावधान है। राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने इस विधेयक को मुर्मू के पास भेजा है।

टीएमसी महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) और कुछ अन्य केंद्रीय योजनाओं के तहत पश्चिम बंगाल के लंबित बकाये का मुद्दा भी उठाती रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़