दिल्ली मेरठ-एक्सप्रेसवे पर देना होगा टोल टैक्स, जानिए किस गाड़ी पर लगेगा कितना टोल

 Delhi Meerut Expressway

इस पूरे एक्सप्रेस-वे पर किसी भी हिस्से में कैश लेन नहीं है। सभी लाइन पर फास्टैग से ही प्रवेश व निकास होगा। टोल वसूली शुरू होने के साथ मासिक पास बनाने की सुविधा भी शुरू की जाएगी।

दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे पर आज से आपको यात्रा के दौरान टोल टैक्स देना होगा। इस मार्ग पर बहुत समय से टोल शुरू किए जाने की बात की जा रही थी। आखिरकार आज से एक्सप्रेस-वे पर टोल टैक्स शुरू हो गया है। इस एक्सप्रेस-वे से रोजाना हजारों वाहन गुजरते हैं।

राजमार्ग मंत्रालय से अनुमति के बाद भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचआइ) ने अधिसूचना जारी कर दी है। इस अधिसूचना के साथ टोल नई दरें भी जारी की गई है। पिछले साल के टोल दरों में थोड़ा इजाफा किया गया है। हल्के निजी वाहन जैसे का कार आदि के लिए पहले मेरठ से दिल्ली जाने के लिए एक ओर से 140 रुपये टोल रखा गया था लेकिन अब इसे बढ़ाकर 155 कर दिया गया है।

एक्सप्रेस-वे पर टोल वसूली ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रीडर के आधार पर की जाएगी। सॉफ्टवेयर यह पता करने में सक्षम होगा कि वाहन ने कहां से प्रवेश किया था और कहां उसका निकास हो रहा है। उसी आधार पर फास्टटैग खाते से टोल कटेगा। इस पूरे एक्सप्रेस-वे पर किसी भी हिस्से में कैश लेन नहीं है। सभी लाइन पर फास्टैग से ही प्रवेश व निकास होगा। टोल वसूली शुरू होने के साथ मासिक पास बनाने की सुविधा भी शुरू की जाएगी। मासिक पास के नियम के मुताबिक यात्रा करने वालों को दो तिहाई टोल देना होगा।  जो लोग दिल्ली से डासना के बीच कहीं से भी प्रवेश करते हैं या कहीं भी निकास करते हैं तो उन्हें टोल नहीं देना होगा। यह उनके लिए लाभदायक हो जाएगा जो किसी अन्य मार्ग से आकर या जाकर इस हिस्से का इस्तेमाल करेंगे।

इस प्रकार रहेंगी टोल की दरें

वाहन के प्रकार भोजपुर रसूलपुर सीकरोड डासना डूंडाहेड़ा इंदिरापुरम सराय कालेखां

हल्की निजी वाहन 25 50,70, 85, 105, 155

हल्के वाणिज्यिक वाहन 40 80 110 135 165 245

बस ट्रक दो एक्सल 80 175 230 280 350 520

तीन एक्सल वाहन 90 190 255 305 385 565

चार से छह एक्सल वाहन 125 270 365 440 550 815

नोट: यह दरें मेरठ के काशी टोल प्लाजा से प्रवेश करने और बाकी गेट के निकास के कर्म के आधार पर लिखी गई हैं। इसी तरह दिल्ली से वापसी पर भी टोल टैक्स की दरें लागू होंगी।

All the updates here:

अन्य न्यूज़