कोवैक्सिन टीके की खुराक ली, सुरक्षित सफर कर सकूंगा: एस जयशंकर

S Jaishankar

दूसरे चरण के टीकाकरण अभियान के तहत, एक मार्च से वरिष्‍ठ नागरिकों और गंभीर बीमारियों से पीड़ित 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को टीका लगाया जाएगा। टीकाकरण के लिए लोग कोविन टू-पाइंट जीरो पोर्टल या आरोग्‍य सेतु जैसे अन्‍य आई टी ऐप्‍लीकेशन पर अपना पंजीकरण करा सकेंगे।

नयी दिल्ली। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को कोविड-19 रोधी भारत बायोटेक के टीके कोवैक्सिन की खुराक ली और कहा कि टीका लगाने के बाद वह सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। जयशंकर ने अपने ट्वीट के साथ टीका लगवाने का चित्र साझा करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा, ‘‘ टीके की खुराक ली। उत्सुक लोगों की जानकारी के लिये यह कोवैक्सिन थी। सुरक्षित महसूस कर रहा हूं। सुरक्षित यात्रा कर सकूंगा।’’ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में कोविड-19 टीके की पहली खुराक ली और उन सभी लोगों से टीका लगवाने की अपील की, जो दूसरे चरण के टीकाकरण अभियान के तहत इसकी पात्रता रखते हैं। दूसरे चरण के टीकाकरण अभियान के तहत, एक मार्च से वरिष्‍ठ नागरिकों और गंभीर बीमारियों से पीड़ित 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को टीका लगाया जाएगा। टीकाकरण के लिए लोग कोविन टू-पाइंट जीरो पोर्टल या आरोग्‍य सेतु जैसे अन्‍य आई टी ऐप्‍लीकेशन पर अपना पंजीकरण करा सकेंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़