Tragedy: ट्रैक्टर ट्रॉली के पलट जाने से दो किसानों की मौत, एक घायल

tractor-trolley overturned
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

पुलिस के अनुसार, बुढ़ाना थाना क्षेत्र के फुगना बस स्टैंड के पास रविवार को मेरठ-करनाल राजमार्ग पर चीनी से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली के पलट जाने से दो किसानों धूम सिंह (32) और नीरज मलिक (30) की मौत हो गई और मनीष कुमार (38) गंभीर रूप से घायल हो गया

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर जिले के बुढ़ाना थाना इलाके में एक ट्रैक्टर-ट्राली के पलट जाने से दो किसानों की मौत हो गयी और एक घायल हो गया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, बुढ़ाना थाना क्षेत्र के फुगना बस स्टैंड के पास रविवार को मेरठ-करनाल राजमार्ग पर चीनी से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली के पलट जाने से दो किसानों धूम सिंह (32) और नीरज मलिक (30) की मौत हो गई और मनीष कुमार (38) गंभीर रूप से घायल हो गया।

इसे भी पढ़ें: Uttar Pradesh: मुख्यमंत्री योगी ने सर्दी के मद्देनजर गरीबों, निराश्रितों को राहत पहुंचाने के लिए राहत के निर्देश दिए

पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) शरद चंद शर्मा ने बताया कि दोनों किसानों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है जबकि घायल मनीष को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि घटना उस समय हुई जब ये तीनों बादशाहपुर से चीनी लेकर जा रहे थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़