परिवहन मंत्री ने बताया केंद्र का मोटर व्हीकल एक्ट तुगलकी, कोर्ट ने किया साढ़े दस हजार का जुर्माना

transport-minister-said-that-the-central-motor-vehicle-act-tughlaqi-court-has-done
दिनेश शुक्ल । Sep 12 2019 6:16PM

मध्यप्रदेश के परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने केन्द्र सरकार का मोटर व्हीकल एक्ट को लेकर कहा है कि यह तुगलकी आदेश है। बहुत सारे जुर्माने ऐसे है जो आदमी की हैसियत के ऊपर है। जुर्माना कम होना चाहिए।

नए परिवहन नियम लागू होने से जहाँ राज्य सरकारें इसे पुनर्विचार कर लागू करने की बात कह रही है। तो दूसरी तरफ मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में जिला अदालत ने शराब पीकर लापरवाही से गाड़ी चलाने के जुर्म में साढे दस हजार रूपए का जुर्माना किया है। यातायात पुलिस भोपाल ने सीजेएम कोर्ट में सुनील ओसवाल नाम के व्यक्ति को यातायात नियम तोड़ने के जुर्म में कोर्ट में पेश किया था। सुनील ओसवाल को यातायात पुलिस ने चेकिंग के दौरान शराब पीकर लापरवाही से वाहन चालने और लाइसेंस न होने पर पकड़ा था।

इसे भी पढ़ें: मध्यप्रदेश में घंटानाद बनाम ढोल बजाओ अभियान से आमने सामने आई भाजपा और कांग्रेस

भोपाल जिला कोर्ट में यातायात पुलिस ने चलानी कार्यवाई के लिए सुनील ओसवाल को पेश किया। जहाँ कोर्ट ने शराब पीकर गाड़ी चलाने पर 5 हजार, लापरवाही से वाहन चलाने पर ढाई हजार, लाइसेंस न होने पर ढाई हजार और साथ ही मौके पर वाहन के कागजात न दिखाने पर 500 रूपए का जुर्माना किया। कुल मिलाकर साढे दस हजार का जुर्माना सीजेएम कोर्ट ने वाहन चालक सुनील ओसवाल पर किया। इससे पहले भोपाल जिला अदालत ने जसवंत सिंह नाम के व्यक्ति पर शराब पीकर, बिना हेडमेट और बिना लायसेंस बाइक चलाने के जुर्म में यह जुर्माना किया है। सीजेएम विनोद कुमार पाटीदार जसवंत सिंह पर भी लाइसेंस न होने पर तीन हजार और शराब पीकर वाहन चलाने पर पाँच हजार रूपए का जुर्माना किया था।

इसे भी पढ़ें: MP कांग्रेस के नए कैप्टन पर सस्पेंस बरकरार, पिता और दादी की राह पर चल ज्योतिरादित्य बदल देंगे प्रदेश की सियासत?

तो दूसरी ओर मध्यप्रदेश के परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने केन्द्र सरकार का मोटर व्हीकल एक्ट को लेकर कहा है कि यह तुगलकी आदेश है। बहुत सारे जुर्माने ऐसे है जो आदमी की हैसियत के ऊपर है। जुर्माना कम होना चाहिए। हालंकि मध्यप्रदेश सरकार ने पहले ही यह साफ कर दिया है कि प्रदेश में नए परिवाहन कानून को समीक्षा के बाद ही लागू किया जाएगा। वहीं राजधानी भोपाल की सीजेएम कोर्ट ने वाहन चालक पर साढे दस हजार रूपए का जुर्माना कर कही न कही मध्यप्रदेश में भी नए परिवाहन कानून को लागू कर दिया है। जिसको लेकर अब आम लोगों के चेहरे पर चिंता की लकीरें साफ तौर पर देखी जा सकती है और यातायात नियम न तोड़ने को लेकर भी सजगता बरतने की सीख ले रहे है।

 

 

 

 

 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़