तनाव के मद्देनजर एलओसी के आर-पार यात्रा रोकी गई

Travel stopped across the LoC in view of tension
[email protected] । Jan 15 2018 7:32PM

नियंत्रण रेखा पर तनाव के मद्देनजर जम्मू कश्मीर और पाकिस्तान के कब्जे वाली कश्मीर (पीओके) बीच नियंत्रण रेखा के आर-पार यात्रा रोक दी गई है। यह कदम पुंछ जिले में भारतीय सेना द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में सात पाकिस्तानी सैनिकों के मारे जाने के बाद आज उठाया गया।

जम्मू। नियंत्रण रेखा पर तनाव के मद्देनजर जम्मू कश्मीर और पाकिस्तान के कब्जे वाली कश्मीर (पीओके) बीच नियंत्रण रेखा के आर-पार यात्रा रोक दी गई है। यह कदम पुंछ जिले में भारतीय सेना द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में सात पाकिस्तानी सैनिकों के मारे जाने के बाद आज उठाया गया।

पुंछ में एलओसी व्यापार एवं यात्रा के संरक्षक मोहम्मद तनवीर ने कहा, ‘‘पाकिस्तान की ओर से नियंत्रण रेखा पर गोलाबारी और गोलीबारी और उसके बाद व्याप्त तनाव के मद्देनजर नियंत्रण रेखा के आर-पार यात्रा रोक दी गई है।’’ पाकिस्तानी सैनिकों ने सुबह संघर्ष विराम का उल्लंघन किया और पुंछ जिले के मेंधर सेक्टर में गोलाबारी और गोलीबारी का सहारा लिया। भारतीय सैनिकों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए एक मेजर समेत सात पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया और चार अन्य को घायल कर दिया, जब सेना ने उनकी चौकियों को निशाना बनाया।

इससे पहले, पुंछ-रावलाकोट मार्ग के रास्ते नियंत्रण रेखा के आर-पार यात्रा एवं व्यापार पिछले साल नवंबर की शुरूआत में बहाल हुआ था। तकरीबन चार महीने तक यात्रा एवं व्यापार निलंबित रहने के बाद यह बहाल हुआ था। गत जुलाई में पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की तरफ से भारी गोलाबारी की वजह से तब इसे निलंबित करने पर मजबूर होना पड़ा था।

All the updates here:

अन्य न्यूज़