अस्सी घाट पर गंगा आरती के समय नम आंखों से दी गई बिपिन रावत को श्रद्धांजलि

Tribute to Vipin Rawat with moist eyes at the time of Ganga Aarti at Ossi Ghat
आरती पांडे । Dec 9 2021 5:45PM

काशीवासियों ने मां गंगा और बाबा विश्वनाथ से सेना के सर्वोच्च अधिकारी और उनके साथ शहीद हुए एयरफोर्स के जवानों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और दिप जलाये। इस दौरान सभी ने नम आंखों से हाथों में जनरल बिपिन रावत की फोटो को लेकर और दीप जलाकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

वाराणसी। तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलिकॉप्टर हादसे में बुधवार को भारत के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत का  हेलीकॉप्टर दुर्घटना में निधन हो गया। आपको बता दे, जनरल बिपिन रावत पत्नी समेत कुल 14 लोग  उस हेलीकॉप्टर में सवार थे।जिसमे से 13 लोगों के मौत की पुष्टि की जा चुकी है।ये इतनी दुखद घटना हुई कि इससे इस  पूरे देश की आंखें नम हैं। इसी क्रम में बनारस के अस्सी घाट पर गंगा आरती में जनरल बिपिन रावत और उनके साथ इस दुर्घटना में जितने लोगो की मौत हुई है उन सबको को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी गयी ।

इसे भी पढ़ें: MP में होगी जीनोम सिक्वेंसिंग की जांच, प्रदेश के 5 जिलों को मिलेगी मशीन

इसके साथ ही काशीवासियों  ने मां गंगा और बाबा विश्वनाथ से सेना के सर्वोच्च अधिकारी और उनके साथ शहीद हुए एयरफोर्स के जवानों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और दिप जलाये। इस दौरान सभी ने  नम आंखों से हाथों में जनरल बिपिन रावत की फोटो को  लेकर और दीप जलाकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और उनका देश के प्रति बलिदान को याद किया। इसी क्रम में गंगा आरती के दौरान विपिन जी को श्रद्धांजलि देते हुए आशुतोष चतुर्वेदी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि आज जनरल बिपिन रावत का हेलीकॉप्टर दुर्घटना में देहांत हो गया, जिससे हम सभी बहुत दुखी हैं। उन्होंने आगे कहा कि काशीवासियों ने सेना के अधिकारियों व जवानों को श्रद्धांजलि दी।

इसे भी पढ़ें: MP में होगी जीनोम सिक्वेंसिंग की जांच, प्रदेश के 5 जिलों को मिलेगी मशीन

इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा कि  आज की इस दुखद दुर्घटना से पूरा देश आहत है और विपिन जी के असमय निधन से देश को बहुत भारी नुकसान भी हुआ है।आरती में मौजूद शुभम् तिवारी ने कहा कि यह घटना हम सबको स्तब्ध कर देने वाली है।सेना के सर्वोच्च पद पर आसीन अधिकारी का स्वर्गवास होना कोई छोटी बात नही है। यह देश के लिए अपूरणीय क्षति है। इस खबर को सुनकर हर भारतीय को आहत पहुँची है। आपको बता दे, की बनारस के साथ ही मिर्जापुर में भी जनरल बिपिन रावत व उनकी पत्नी समेत सभी सैन्य अधिकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी है।शहर के लोहिया तालाब स्थित एक निजी पब्लिक स्कूल के बच्चों व विद्यालय के शिक्षकों ने स्कूल परिसर में देर रात कैंडल जलाकर नम आंखों से  शहीदों को श्रद्धांजलि भेंट की।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़