तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी की होगी सर्जरी

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Oct 25, 2016 4:57PM
तृणमूल कांग्रेस के सांसद एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी की आज सर्जरी होनी है। पिछले मंगलवार को अभिषेक एक कार दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस के सांसद एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी की आज सर्जरी होनी है। पिछले मंगलवार को अभिषेक एक कार दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। अस्पताल से जारी एक मेडिकल बुलेटिन के अनुसार सोमवार शाम को आर्बिट सर्जन, मैक्सिलोफेशियल सर्जन, प्लास्टिक सर्जन, आंख विशेषज्ञ, हृदय रोग विशेषज्ञ और तंत्रिका विज्ञानी ने मिलकर एक बैठक की थी।
इस बैठक में विशेषज्ञों ने तृणमूल कांग्रेस के युवा इकाई के अध्यक्ष की सर्जरी करने का फैसला किया था। ब्ल्यू व्यू क्लीनिक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पी. टंडन ने कहा कि सर्जरी करने में एक या दो घंटे का समय लगेगा और इसकी सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। पिछले मंगलवार को हुगली जिले में बनर्जी की कार राष्ट्रीय राजमार्ग-2 के निकट दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़