चुनाव में आतंक का इस्तेमाल कर रही है तृणमूल: भाजपा

[email protected] । Apr 12 2016 3:35PM

तृणमूल कांग्रेस पर ‘अपराध और आतंक’ का सहारा लेने का आरोप लगाते हुए भाजपा ने चुनाव आयोग से आने वाले चरणों के चुनाव को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष बनाना सुनिश्चित करने की मांग की है।

पश्चिम बंगाल में पहले दो चरणों के चुनाव के दौरान सत्तारुढ़ तृणमूल कांग्रेस पर ‘अपराध और आतंक’ का सहारा लेने का आरोप लगाते हुए भाजपा ने आज चुनाव आयोग से आने वाले चरणों के चुनाव को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष बनाना सुनिश्चित करने की मांग की है। पार्टी ने दावा किया कि उसके पूर्व के ऐसे आग्रह पर कदम नहीं उठाया गया। भाजपा के एक शिष्टमंडल ने आज चुनाव आयोग के शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात की और एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि अधिकांश पर्यवेक्षक दिखाई नहीं देते और उपलब्ध नहीं रहते और उनसे संवाद स्थापित नहीं हो पाता है। भाजपा के ज्ञापन में कहा गया है, ''पूर्व की बैठकों में हमारे अनेकों आग्रहों पर अब तक कार्रवाई नहीं की गई। हम आग्रह करते हैं कि इन पर कार्रवाई की जाए और इसके बारे में भाजपा को जानकारी दी जाए।’’ केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, पार्टी महासचिव भूपेन्द्र यादव, सचिव सिद्धार्थ नाथ सिंह और ओम पाठक के हस्ताक्षर वाले ज्ञापन में कहा गया है कि ''हम आयोग से यह सुनिश्चित करने का आग्रह करते हैं कि पश्चिम बंगाल के मुख्य चुनाव अधिकारी और चुनाव ड्यूटी पर तैनात अधिकारी स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराना सुनिश्चित करने के लिए आपकी ओर से जारी निर्देशों एवं मानदंडों का पूरी तरह से पालन करें।’’

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए भाजपा के ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि इससे भ्रष्ट और आपराधिक आचरण के पर्याप्त सबूत मिलते हैं। इन्होंने कहा कि ये घटनाएं अपराध और आतंक के व्यापक इस्तेमाल के कुछ नमूने हैं जिसकी आशंका पहले से थी और चुनाव के पहले दो चरणों में व्यापक रूप से देखा गया है। भाजपा नेताओं ने कहा कि पार्टी ने संवेदनशील और अति संवेदनशील विधानसभा क्षेत्रों में फ्लैग मार्च और गश्ती का आग्रह किया था लेकिन आयोग के आश्वासन के बावजूद ऐसा नहीं हुआ। भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि आयोग की ओर से उल्लिखित विस्तृत नियमों और प्रक्रियाओं के बावजूद काफी मात्रा में फर्जी मतदान हुआ और औपचारिक रूप से मतदान की अवधि समाप्त होने के बाद भी वोट डाले गए। इन्होंने कहा कि हम आयोग से आग्रह करते हैं कि स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए शक्तिबल के इस्तेमाल पर रोग लगे और केंद्रीय बलों को तैनात किया जाए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़