Trinamool सांसद अभिषेक बनर्जी ने ईडी को पत्र लिखा, कहा पूर्व व्यस्तताओं के कारण पेश नहीं हो सकता

Abhishek Banerjee
प्रतिरूप फोटो
ANI

तृणमूल कांग्रेस में दूसरे नंबर के नेता माने जाने वाले बनर्जी ने ईडी को लिखे पत्र में कहा कि वह फिलहाल ‘तृणमूल ए नबो जोवार’ (तृणमूल की नई लहर) अभियान के तहत यात्रा कर रहे हैं और आठ जुलाई को होने वाले पंचायत चुनावों की तैयारियों में व्यस्त हैं।

कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक बनर्जी ने मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को पत्र लिखकर उसके समक्ष प्रस्तुत होने में असमर्थता जताई और कहा कि वह पहले से पार्टी के एक कार्यक्रम में व्यस्त हैं। ईडी ने प्राथमिक विद्यालय में नौकरियों से जुड़े घोटाले में चल रही जांच पर पूछताछ के लिए उन्हें तलब किया है।एजेंसी ने पिछले सप्ताह बनर्जी को नोटिस भेजकर 13 जून को उसके अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत होने को कहा था। तृणमूल कांग्रेस में दूसरे नंबर के नेता माने जाने वाले बनर्जी ने ईडी को लिखे पत्र में कहा कि वह फिलहाल ‘तृणमूल ए नबो जोवार’ (तृणमूल की नई लहर) अभियान के तहत यात्रा कर रहे हैं और आठ जुलाई को होने वाले पंचायत चुनावों की तैयारियों में व्यस्त हैं।

इसे भी पढ़ें: Pune-Mumbai Expressway पर रसायन से भरे टैंकर में आग लगने से चार की मौत, तीन घायल

उन्होंने कहा कि ईडी ने जो दस्तावेज मांगे हैं उनमें से अधिकतर उपयुक्त सरकारी अधिकारियों के पास हैं। तृणमूल कांग्रेस महासचिव ने पिछले सप्ताह राजनीतिक कार्यक्रमों में पूर्व निर्धारित व्यस्तता का हवाला देते हुए ईडी के समन को मानने से इनकार कर दिया था। बनर्जी ने कहा, ‘‘मैं जांच के सिलसिले में कानून की स्वीकार्य सीमाओं में मेरा सहयोग देने को तैयार हूं।’’ तृणमूल कांग्रेस सांसद बनर्जी से सीबीआई अधिकारियों ने प्राथमिक स्कूल नौकरी घोटाले की जांच के सिलसिले में 20 मई को कोलकाता कार्यालय में नौ घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़