दुर्गा महाष्टमी पर तृणमूल सांसद नुसरत जहां ने ढाक की धुन पर किया नृत्य

Nusrat Jahan

महाष्टमी के अवसर पर न्यू अलीपुर स्थित सुरुचि संघ पंडाल में सफेद और लाल पाट की साड़ी तथा मास्क में पहुंची नुसरत ने देवी दुर्गा को पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उनके पति भी साथ थे।

कोलकाता। अभिनेत्री से नेता बनीं तृणमूल कांग्रेस सांसद नुसरत जहां कोविड-19 महामारी के सख्त नियमों के बीच शनिवार को दुर्गा पूजा महाष्टमी के अवसर पर भक्ति के रंग में रंगी हुई दिखाई दीं। महाष्टमी के अवसर पर न्यू अलीपुर स्थित सुरुचि संघ पंडाल में सफेद और लाल पाट की साड़ी तथा मास्क में पहुंची नुसरत ने देवी दुर्गा को पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उनके पति भी साथ थे। इसके बाद टॉलीवुड (बांग्ला फिल्म उद्योग) अभिनेत्री ढाक की धुन पर पंडाल में अन्य डांसरों के साथ थिरकती नजर आईं। नृत्य का उनका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है। पश्चिम बंगाल के खेल मंत्री अरूप बिस्वास भी नुसरत के साथ थे और दोनों ने सामाजिक दूरी का पालन करते हुए मां दुर्गा की आरती की। उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस की महामारी के चलते इस वर्ष दुर्गा पूजा का त्योहार सादे तरीके से मनाया जा रहा है। कलकत्ता उच्च न्यायाल ने महामारी को देखते हुए पश्चिम बंगाल के सभी पूजा पंडालों को ‘निषेध क्षेत्र’ घोषित कर दिया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़