फर्रुखाबाद में ट्रक ने पुलिस वाहन को टक्कर मारी, छह पुलिसकर्मी घायल

ANI
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jun 15 2025 4:08PM
घायल पुलिसकर्मियों की पहचान मयंक तिवारी (41), बॉबी (33), सोनू (36), प्रदीप चौधरी (32), जितेंद्र सक्सेना (54) और प्रवेंद्र मलिक (55) के रूप में हुई है। पुलिसकर्मियों को लखनऊ के एक अस्पताल में ले जाया गया है।
फर्रुखाबाद जिले में रविवार सुबह एक ट्रक ने पुलिस वाहन को टक्कर मार दी जिससे उसमें सवार छह पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि हादसा सुबह छह बजे कमालगंज थाना क्षेत्र में उबरी खेड़ा मोड़ पर उस समय हुई जब पुलिसकर्मी सरकारी वाहन से लखनऊ जा रहे थे।
घायल पुलिसकर्मियों की पहचान मयंक तिवारी (41), बॉबी (33), सोनू (36), प्रदीप चौधरी (32), जितेंद्र सक्सेना (54) और प्रवेंद्र मलिक (55) के रूप में हुई है। पुलिसकर्मियों को लखनऊ के एक अस्पताल में ले जाया गया है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़












