Ankita Bhandari केस में नया मोड़: Viral Audio पर CM Dhami का बड़ा बयान, "दोषी कोई भी हो, बचेगा नहीं"

CM Dhami
ANI
अंकित सिंह । Jan 6 2026 6:29PM

अंकिता भंडारी हत्याकांड से जुड़े वायरल ऑडियो क्लिप पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि ऑडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि के बाद सरकार हर तरह की जांच के लिए तैयार है, जिसके लिए एक एसआईटी का गठन किया गया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि मामले को पूरी गंभीरता से लिया जा रहा है और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को 2022 के अंकिता भंडारी हत्याकांड से जुड़े एक कथित ऑडियो क्लिप को लेकर उठे विवाद पर अपनी बात रखते हुए कहा कि मामले को पूरी गंभीरता से लिया जा रहा है और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि वायरल ऑडियो क्लिप की प्रामाणिकता की पहले पुष्टि की जानी चाहिए। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है और अधिकारियों द्वारा वायरल ऑडियो क्लिप की प्रामाणिकता की पुष्टि के बाद जांच शुरू की जाएगी।

इसे भी पढ़ें: बिहार की बेटियों पर दिये गये बयान से सियासी भूचाल, Uttarakhand की मंत्री के पति की मुश्किलें बढ़ीं

प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि यह बेहद संवेदनशील मामला है... घटना की जानकारी मिलते ही मैंने पुलिस और अन्य विभागों को निर्देश दिया कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए और किसी को भी गिरफ्तारी से बचने न दिया जाए। तीनों आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया। शव बरामद कर लिया गया... तीनों आरोपियों को दोषी पाया गया और आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मामले में किसी प्रकार का भ्रम नहीं होना चाहिए और सरकार का पिछला रिकॉर्ड दर्शाता है कि दोषी पाए जाने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वह कोई भी हो। हालांकि, उन्होंने ऑडियो की पुष्टि को आवश्यक बताया। उन्होंने कहा कि अब एक ऑडियो सामने आया है जिसमें कई लोगों के नाम लिए गए हैं। हमने कहा था कि ऑडियो की जांच होनी चाहिए और एक विशेष जांच समिति (SIT) का गठन किया गया है। पुलिस ऑडियो में मौजूद लोगों से बात करने की कोशिश कर रही है। 

इसे भी पढ़ें: Uttarakhand High Court ने बागेश्वर जिले में खड़िया के अवैध खनन मामले को लेकर समिति गठित की

सीएम ने आगे कहा कि अगर ऑडियो की पुष्टि हो जाए तो यह मददगार साबित होगा। पुष्टि हो जाने के बाद हम किसी भी तरह की जांच करने के लिए तैयार हैं। किसी भी तरह की कोई गलतफहमी नहीं होनी चाहिए। हमारा रिकॉर्ड ऐसा है कि अगर कोई गलत काम करता है और दोषी पाया जाता है, तो उसे बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वह कोई भी हो। हालांकि, ऑडियो की पुष्टि जरूरी है। सभी जांच और FSL परीक्षण किए जाने हैं और हम दोषियों को नहीं बख्शेंगे। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़