फर्रुखाबाद में गंगा नदी में नहाने गए दो लड़कों की डूबकर मौत

प्रतिरूप फोटो
ANI
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jun 11 2025 8:30AM
पुलिस के मुताबिक अरुण ने सागर को डूबता देख बचाने का प्रयास किया और स्वयं भी गहरे पानी में चला गया, जिससे दोनों डूब गए। थाना प्रभारी राजीव कुमार ने मौके पर पहुंचकर गोताखोरों की मदद से लगभग दो घंटे के बाद शवों को बाहर निकाला।
फर्रुखाबाद जिले में कमालगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार सुबह गंगा नदी में डूब कर दो लड़कों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार कमालगंज थाना क्षेत्र के शेरपुर सराय निवासी सत्यराम जाटव का पुत्र अरुण (17) अपने रिश्ते के भाई सागर (12) के साथ आज सुबह करीब नौ बजे गंगा नहाने गया था। सागर गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा।
पुलिस के मुताबिक अरुण ने सागर को डूबता देख बचाने का प्रयास किया और स्वयं भी गहरे पानी में चला गया, जिससे दोनों डूब गए। थाना प्रभारी राजीव कुमार ने मौके पर पहुंचकर गोताखोरों की मदद से लगभग दो घंटे के बाद शवों को बाहर निकाला। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कुमार ने कहा कि मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़