मेरठ : दो दिन की बेमौसम बारिश ने बदला मौसम , फसलों को भी पंहुचा नुक्सान

खेतों मे पानी भरने से किसान परेशान
राजीव शर्मा । Oct 19 2021 5:18PM

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पिछले दो दिनों से हो रही बारिश ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। जहां बारिश ने लोगों को सर्द मौसम की आहट का भी एहसास तो करा ही दिया वही बारिश से फसलों को नुकसान भी पहुंचा ।

मेरठ , पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पिछले दो दिनों से हो रही बारिश ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। जहां बारिश ने लोगों को सर्द मौसम की आहट का भी एहसास तो करा ही दिया वही बारिश से फसलों को नुकसान भी पहुंचा । खेतों मे पानी भरने से किसान ज्यादा परेशान होता नजर आ रहा है। वहीं धान की पकी फसल में काफी नुकसान होने की संभावना है।

रविवार और सोमवार की बारिश ने सर्द मौसम का अहसास कराना प्रारंभ कर दिया है। वहीं फसलों में नुकसान होने की संभावना बढ़ गयी है। कृषि विज्ञान केंद्र के प्रभारी डॉ. ओमवीर ने बताया कि इस बारिश से धान की पकी फसल मे नुकसान होगा। जिन किसानों के धान की फसल खेतों में कटी पड़ी है, उसमें और अधिक नुकसान होगा तथा दाना काला पड़ने की संभावना रहेगी। इसके अलावा जिन किसानों ने सब्जी की फसल या सरसों बो दी है, उसमें भी काफी नुकसान रहेगा। जिन किसानों ने आलू की फसल की बुवाई कर दी है, उसमें आलू का जमाव काफी कम हो जाएगा और उत्पादन पर भी काफी प्रभाव पड़ेगा।

गंगा किनारे बसे सिरजेपुर के बल्लू पाल सिंह, हादीपुर गांवड़ी के प्रधान रणवीर सिंह का कहना है कि खादर क्षेत्र में तो गेहूं की बुवाई की तैयारियां प्रारंभ कर दी थी और खेतों की जुताई कर गेहूं की बुवाई करनी थी। खादर क्षेत्र में तराई होने के कारण गेहूं की बुवाई अब कार्तिक पूर्णिमा के आस पास ही हो सकेगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़