झारखंड में 24 घंटों में कोरोना वायरस से दो की मौत, 219 नये संक्रमित

Jharkhand

स्वास्थ्य विभाग की सोमवार रात्रि जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमित दो मरीजों की मौत हो गयी जिससे राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 953 हो गयी।

रांची। झारखंड में पिछले चौबीस घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से दो और व्यक्तियों की मौत हुई जिसके चलते राज्य में कोरोना संक्रमण से मृतकों की संख्या बढ़कर 953 हो गयी है जबकि आज संक्रमण के 219 नये मामले सामने आये जिन्हें मिलाकर राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या अब बढ़कर 1,07,688 हो गयी। 

इसे भी पढ़ें: देश में पहले 1 करोड़ अग्रणी स्‍वास्‍थ्‍यकर्मियों को लगेगी कोरोना वैक्‍सीन

स्वास्थ्य विभाग की सोमवार रात्रि जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमित दो मरीजों की मौत हो गयी जिससे राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 953 हो गयी। झारखंड राज्य के 1,07,688 संक्रमितों में से 1,04,533 अब तक ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। इनके अलावा 2,202 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़