Jhabua Accident | शादी से लौट रहे थे दो परिवार, बीच रास्ते में हो गई अनहोनी, ट्रक पलटने से नौ लोगों की मौत

मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में बुधवार को करीब 2.30 बजे सीमेंट से लदे ट्रेलर ट्रक के वैन पर पलट जाने से कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। सभी पीड़ित एक ही परिवार के थे, जो एक विवाह समारोह से लौट रहे थे।
मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में बुधवार को करीब 2.30 बजे सीमेंट से लदे ट्रेलर ट्रक के वैन पर पलट जाने से कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। सभी पीड़ित एक ही परिवार के थे, जो एक विवाह समारोह से लौट रहे थे। यह दुर्घटना मेघनगर तहसील क्षेत्र में संजेली रेलवे क्रॉसिंग के पास हुई, जहां एक निर्माणाधीन रेल ओवर-ब्रिज (आरओबी) का निर्माण किया जा रहा था।
झाबुआ के पुलिस अधीक्षक पद्मविलोचन शुक्ला ने कहा, "ट्रक मेघनगर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत संजेली रेलवे क्रॉसिंग के पास एक अस्थायी सड़क के माध्यम से निर्माणाधीन रेल ओवर-ब्रिज (आरओबी) को पार कर रहा था, तभी उसका संतुलन बिगड़ गया और वह एक वैन पर पलट गया।"
इसे भी पढ़ें: विनाश काले विपरीत बुद्धि! जिस मुजीब-उर रहमान ने दिलाई बांग्लादेश को आजादी, वही मुजीबुर रहमान अब नहीं रहे स्वतंत्रता सेनानी
यह दुर्घटना झाबुआ जिले के मेघनगर तहसील में संजेली रेलवे क्रॉसिंग के पास करीब 2.30 बजे हुई, जहां ट्रक एक अस्थायी सड़क के माध्यम से निर्माणाधीन रेल ओवर-ब्रिज (आरओबी) को पार कर रहा था और उसका संतुलन बिगड़ गया।
इसे भी पढ़ें: उच्च न्यायालय ने बकरीद और उर्स पर विशालगढ़ किले की दरगाह पर पशुओं की बलि देने को दी अनुमति
पुलिस ने कहा कि सभी नौ पीड़ित वैन में यात्रा कर रहे थे, जो ट्रक के वजन के नीचे कुचल गई। मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। पुलिस के अनुसार, निर्माणाधीन पुल के पास सीमेंट से लदा ट्रक ओमनी वैन पर पलट गया। वैन में सवार सभी लोग मेघनगर तहसील के शिवगढ़ महुदा के निवासी थे और एक विवाह समारोह में शामिल होने के बाद अपने गांव लौट रहे थे। थांदला और मेघनगर से पुलिस की टीमें दुर्घटनास्थल पर पहुंच गई हैं।
जानकारी के अनुसार कार में 11 लोग सवार थे और वे एक शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे। इसी दौरान साजेली फाटक के पास पहुंचते ही सीमेंट से भरा ट्रक कार पर पलट गया और कार चकनाचूर हो गई। पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान शिवगढ़ महुदा गांव निवासी मुकेश खपेड़ (40), विनोद खपेड़ (16), कुमारी पायल (12), मडीबाई (38), विजय बामणिया (14), कुमारी कांता (14), रागिनी (9) और शावलीबाई (35) तथा देवीगढ़ गांव निवासी अकली परमार (35) के रूप में हुई है।
Nine persons killed as cement-laden trailer truck overturns on van in Madhya Pradesh's Jhabua district: Police
— Press Trust of India (@PTI_News) June 4, 2025
अन्य न्यूज़












