नासिक में कर्ज में फंसे दो किसानों ने की खुदकुशी

[email protected] । Mar 24 2017 2:52PM

महाराष्ट्र के नासिक जिले में कर्ज के बोझ तले दबे और प्याज की फसल में हुई आर्थिक हानि के कारण दो किसानों ने खुदकुशी कर ली। पुलिस ने आज यह जानकारी दी।

मालेगांव। महाराष्ट्र के नासिक जिले में कर्ज के बोझ तले दबे और प्याज की फसल में हुई आर्थिक हानि के कारण दो किसानों ने खुदकुशी कर ली। पुलिस ने आज बताया कि खुदकुशी की ये घटनाएं उत्तरी महाराष्ट्र के मालेगांव जिले और देवला तालुक में गुरुवार को हुयीं। उन्होंने बताया कि सोउनडाने गांव निवासी महादु कारभारी पवार ने अपने आवास पर जहर खा लिया। उसे तत्काल निजी अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने बिना विस्तृत ब्यौरा दिये हुये बताया कि बढ़ते कृषि ऋण के कारण 57 वर्षीय किसान अवसाद में था।

दूसरी घटना में दोनगरगांव निवासी जगन विठल अहीर ने अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। उन्होंने बताया कि 38 वर्षीय किसान ने एक स्थानीय सहकारिता संघ से 70,000 रुपया ऋण लिया था और इसे अदा कर पाने में उसे दिक्कतें आ रहीं थीं। उन्होंने बताया कि दोनों किसानों को प्याज की फसल में नुकसान उठाना पड़ा था। पुलिस ने दुर्घटनावश हुयी मौतों का मामला दर्ज कर लिया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़