समृद्धि एक्सप्रेसवे पर वाहन पलटने से दो लोगों की मौत, 13 घायल

Samruddhi Expressway
प्रतिरूप फोटो
ANI

अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही यातायात पुलिस और आपातकालीन सेवाओं की टीम घटनास्थल पर पहुंची। इस हादसे के कारण एक्सप्रेसवे पर कुछ समय के लिए यातायात बाधित रहा।

महाराष्ट्र के मुंबई-नागपुर समृद्धि एक्सप्रेसवे पर शनिवार सुबह एक एसयूवी पलटने के बाद एक अन्य वाहन से हुई टक्कर मेंदो लोगों की मौत हो गई जबकि 13 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

सिंधखेड़ राजा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना सुबह करीब नौ बजे उस समय हुई जब एसयूवी यवतमाल से श्रद्धालुओं को लेकर शिर्डी की ओर जा रही थी। उन्होंने बताया कि उसमें 15 लोग सवार थे।

उन्होंने बताया कि एसयूवी का एक टायर फटने से वह अनियंत्रित होकर पलट गयी और इसी दौरान पीछे से आ रही एक कार ने भी उसमें टक्कर मार दी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान विद्या साबले और मोतीराम बोरकर के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि हादसे में घायल 13 लोगों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनमें से तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही यातायात पुलिस और आपातकालीन सेवाओं की टीम घटनास्थल पर पहुंची। इस हादसे के कारण एक्सप्रेसवे पर कुछ समय के लिए यातायात बाधित रहा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़